India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: हरियाणा के जींद जिले में देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए हैं। यह दर्दनाक घटना हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर रात एक बजे के आसपास घटित हुई। सूचना के अनुसार, टाटा मैजिक वाहन को एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे टाटा मैजिक खड्डे में गिरकर पलट गई।
बताया जा रहा है कि टाटा मैजिक में सवार सभी लोग कुरुक्षेत्र जिले के मर्चहेड़ी गांव के निवासी थे और वे राजस्थान के गोगामेड़ी की ओर यात्रा कर रहे थे। ये लोग सोमवार शाम को अपने घर से निकले थे और नरवाना के बिधराना गांव के पास पहुंचे ही थे कि उनके साथ यह दुर्घटना घटित हो गई। ट्रक, जो लकड़ी से लदा हुआ था टाटा मैजिक को इतनी तेज टक्कर मारी कि गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। दुर्घटना की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह हादसा न केवल परिजनों के लिए एक बड़ा आघात है बल्कि पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर फैला दी है। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की अवहेलना के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे बचाव के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…