रोहतक / सुरेंद्र सिंह
रोहतक में कल शाम आउटर बाईपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया इस सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की मृत्यु हो गई जबकी दो लोग इस हादसें में घायल भी हो गए घायलों का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है.
रोहतक में कल देर शाम रोहतक-पानीपत आउटर बाईपास पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ । इस सड़क हादसे में यमुनानगर के रहने वाले दो सगे भाइयों की मौत हो गई,जबकि दो अन्य इस हादसे में घायल हो गए। बताया जा रहै है कि अचानक से गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने की वजह से यह हादसा हुआ है । आसपास के लोगों ने जब गाड़ी में मौजूद चारों लोगों को बाहर निकाला तो, दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो घायलों को रोहतक पीजीआई में इलाज के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर है। रोहतक अर्बन स्टेट पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
दरअसल, यमुनानगर की जगाधरी वर्कशॉप के रहने वाले सतवंत और चरणजीत अपने एक रिश्तेदार की रस्म क्रिया पर बहादुरगढ़ आए हुए थे । कार में इनका भाई और भतीजा भी मौजूद था। शाम को जब ये वापस बहादुरगढ़ से जगाधरी जाने के लिए निकले तो रोहतक के आउटर बाईपास पर अचानक से इनकी कार का संतुलन बिगड़ गया जिससे यह हादसा हो गया । कार चालक ने बताया कि बारिश हो रही थी और विंडस्क्रीन धुंधला हो गया था, जिस कारण कुछ भी दिखाई नहीं पड़ रहा था और अचानक से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार गड्ढों में जा गिरी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : भारत के 13वें और भूतपूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…
मोगा से इनोवा गाड़ी में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे मृतक व घायल India…