India News (इंडिया न्यूज), Road Safety Competition , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सड़क पर सुरक्षित यातायात के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय व हरियाणा पुलिस के सड़क सुरक्षा संगठन, जिला महेंद्रगढ़ के संयुक्त प्रयासों से आयोजित इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों व शोद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता को समय की मांग बताया और कहा कि अवश्य ही इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों, शोद्यार्थियों में यातायात नियमों के प्रति सजगता आएगी।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने बताया कि डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, यातायात, हरियाणा की ओर से प्राप्त निर्देशों के अंतर्गत आयोजित इस सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रो. शर्मा ने बताया कि एक घंटे के इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों व शोद्यार्थियों को सड़क पर आवश्यक यातायात नियमों, सुरक्षा के उपायों व सामान्य रूप आवश्यक यातायात नियमावली या यू कहें कि व्यावहार के स्तर पर जागरूक करना था।
उन्होंने कहा कि अवश्य ही इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों में यातायात नियमों के प्रति सजगता बढ़ेगी और वे जिम्मेदारी के साथ सड़क सुरक्षा के लिए निधार्रित नियमों की अनुपालना में सहयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें : Haryana Weather Today: हरियाणा में फिर शुरू होगी झमाझम बरसात, जानिए कब से होगा मौसम में बदलाव
चंडीगढ़ तभी पंजाब का हो सकता है जब हिंदी भाषा क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित हो…
स्वर्गीय मास्टर भगवान सिंह ने अपने अध्यापक काल में बच्चों को उच्च संस्कार पैदा कर…
सोचै सोचि न होवई, जो सोची लखवार, चुपै चुपि न होवई, जे लाई रहा लिवतार…
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की तलाश India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Girls…
सिनेमाघरों में फिर से फिल्म ने दी दस्तक, 21 साल पहले BO पर मचाया था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Big Gift To Farmers: श्री गुरु नानक देव जी के…