India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News: आज सुबह यानी 27 नवंबर को रेवाड़ी में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बचा। एक रोडवेज बस के गियर अचानक फेल हो गए और ब्रेक भी काम करना बंद कर दिए, जिससे बस का चालक और कंडक्टर घबराए बिना स्थिति को संभालने में सफल रहे। इस दौरान बस में सवार सभी 50 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और बस को रोका गया। हादसे की जांच करने पर पता चला कि बस के पिछले टायर के एक्सल बाहर निकले हुए थे।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े 5 बजे बस चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी। बस करीब 80 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही थी, जब वह डीघल और कारौथा गांव के बीच पहुंची, तभी गियर फेल हो गए और ब्रेक भी काम करना बंद कर दिए। अचानक आई इस समस्या से यात्री घबरा गए, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर ने सूझबूझ से बस को सुरक्षित रोक लिया। इसके बाद दूसरी बस का इंतजाम किया गया और सभी यात्रियों को उसमें बैठाकर चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया।
हरियाणा रोडवेज इंटक यूनियन रेवाड़ी डिपो के प्रधान राजपाल यादव का कहना है कि बसों के रखरखाव की कमी के कारण अक्सर हादसे होते हैं। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी डिपो में किलोमीटर स्कीम के तहत 70 प्रतिशत बसें अनफिट हैं। इन बसों की देखरेख प्राइवेट ठेकेदारों के द्वारा की जाती है, जिसके कारण इनकी जांच सही से नहीं हो पाती। रेवाड़ी रोडवेज डिपो के जीएम देवदत्त ने भी इन बसों की खराब स्थिति पर चिंता जताई है और कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambala Central Jail : अंबाला का सेंट्रल जेल अक्सर सुर्खियों में…
150 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को उपलब्ध होगी आधुनिक गर्म जैकेट व रिर्चाजेबल टोर्च : एसपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gohana Suicide News : सोनीपत जिले के गोहाना में जींद बाईपास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mobile User: मोबाइल यूजर्स के लिए एक अहम सूचना है।…
2029 के चुनाव में रोहतक की चारों विधानसभाओं के हर बूथ पर खिलाएंगे कमल :…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), One Crore Fraud : पानीपत के थाना सनौली पुलिस ने…