होम / Roadways Conductor “टल्ली”…सवारियों की नहीं काटी टिकट, जिनकी टिकट काटी, उनसे..

Roadways Conductor “टल्ली”…सवारियों की नहीं काटी टिकट, जिनकी टिकट काटी, उनसे..

• LAST UPDATED : November 2, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Roadways Conductor : हरियाणा के नारनौल में महेंद्रगढ़ से अटेली जा रही एक रोडवेज बस के कंडक्टर को लेकर यात्रियों का आरोप है कि कंडक्टर ने न तो टिकट काटी और जिनकी टिकट काटी, उनसे पैसे भी नहीं लिए। दरअसल, इस रोडवेज कंडक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कंडक्टर को नशे की हालत में दिखाई दे रहा है, जो बस की अगली सीट पर बैठकर नशे में टल्ली होकर झूमता दिखाई दे रहा है।

Roadways Conductor : यात्रियों ने कंडक्टर का वीडियो बना लिया

जानकारी मुताबिक़ महेंद्रगढ़ से अटेली के बीच यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि दोपहर के समय चल रही इस बस में कंडक्टर ने उनकी टिकट काटने से इनकार कर दिया। यात्रियों के बार-बार कहने पर भी उसने कई यात्रियों की टिकट नहीं काटी, वहीं कुछ की टिकट काटने के बाद उनसे पैसे ही नहीं लिए गए। कंडक्टर के इस व्यवहार और स्थिति को देखते हुए यात्रियों ने कंडक्टर का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरलकर दिया।

टिकट काटने की मशीन भी साइड में पड़ी हुई थी

वायरल वीडियो में कंडक्टर को उसकी सीट पर बैठे झूमते हुए देखा गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उसकी टिकट काटने की मशीन भी साइड में पड़ी हुई थी, जो गिरने को हुई तो एक बच्चे ने उसे संभाला। इसके बाद कंडक्टर ने मशीन को अपने पास रख लिया। वहीं इस बारे महेंद्रगढ़ बस अड्डा इंचार्ज हवा सिंह ने कहा उन्हें घटना की जानकारी नहीं है, अगर ऐसा हुआ है तो वह इसकी जांच करेंगे। यदि कंडक्टर दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Anoop Dhanak’s Brother News : पूर्व राज्य मंत्री अनूप धानक के भाई को महिला ने फंसाया, धमकी देकर लाखों ऐंठे, ब्लैकमेलर गिरफ्तार

Govardhan-Vishwakarma Puja 2024 : प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट का पर्व और विश्वकर्मा-डे, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT