इंडिया न्यूज, हिसार (Roadways Employees Union meeting): हरियाणा कर्मचारी महासंघ की जिला की टीम ने आज रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ रोडवेज कर्मचारी यूनियन कार्यालय में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता रोडवेज कर्मचारी यूनियन के डिपो प्रधान राजबीर दूहन ने की। बैठक का संचालन हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव देशराज वर्मा ने किया। बैठक में आगामी 9 जनवरी को राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ किए जाने वाले प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए महासंघ के जिला प्रधान अमृत शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार को निजीकरण और पुरानी पेंशन के मुद्दों की अनदेखी महंगी पड़ेगी। सरकार को इन मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है।
बैठक को संबोधित करते हुए रोडवेज कर्मचारी यूनियन के डिपो प्रधान राजबीर दूहन ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांगों के समाधान को लेकर पूरी तरह से उदासीनता दिखा रही है। सरकार मांगों के समाधान की बजाय तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाकर कर्मचारियों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस रवैये को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है।
इसी को देखते हुए हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार की कर्मचारी व विभाग विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 9 जनवरी को केंद्रीय परिषद के निदेर्शानुसार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से पुरानी पेंशन नीति बहाल करने, कौशल रोजगार निगम को भंग कर सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, कैशलेस मेडिकल स्कीम को पूर्ण रूप से लागू करने, विभागों में निजीकरण पर रोक लगाने, पुरानी एक्सग्रेशिया पॉलिसी को लागू करने आदि मांगों को उठाया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों से इस प्रदर्शन में बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान मुनीराम, जिला वरिष्ठ उपप्रधान सतवीर सुरलिया, नरेश मदान, राजेश, रमेश व शमशेर सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : IG released the calendar : महाराजा अग्रसेन पर बने कैलेण्डर का आईजी ने किया विमोचन
ये भी पढ़ें : Cinema Halls And Multiplexes News : सिनेमा हॉल में अभी भी नहीं ले जा सकेंगे बाहर का खाना
हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है। जहाँ कुछ दिनों पहले ही हरियाणा में…
हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक ऐसा हादसा हुआ जिसे जानकार आपका दिल दहल जाएगा। दरअसल,…
RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल उन्होंने हाल ही में…
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार एक…
ये कहावत आपने काफी बार सुनी होगी कि पाकिस्तान की गोद में आतंकवाद पला-बड़ा है…
हरियाणा में बीजेपी की जीत के एक महीने बाद भी कांग्रेस की बौखलाहट बरकरार है।…