होम / यमुनानगर में मर्डर कर 50 लाख छीने

यमुनानगर में मर्डर कर 50 लाख छीने

• LAST UPDATED : May 17, 2022

इंडिया न्यूज, Yamunanagar: हरियाणा के जिला यमुनानगर में मंगलवार सुबह बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। बता दें कि बदमाशों ने यहां एक व्यापारी के चालक को पहले गोली मारी और फिर 50 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। वहीं जैसे ही लोगों ने गोली की आवाज सुनी तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घायल श्रवण कुमार को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर नाकाबंदी कर दी लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा था।

बैंक में जमा कराने गया था पैसा

जानकारी के अनुसार बताया गया है कि मंगलवार सुबह प्रोफेसर कॉलोनी के व्यापारी अजय बंसल ने अपने ड्राइवर श्रवण निवासी हमीदा को 50 लाख रुपए की राशि बैग में डालकर बैंक में जमा करवाने के लिए दी। श्रवण कुमार एचडीएफसी बैंक के सामने इनोवा से उतरा ही था कि इसी दौरान बदमाश पहले से ही ताक लगाए बैठे हुए थे। बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। दिन-दहाड़े लूटपाट की हुई वारदात के बाद यहां हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें : एलआईसी का शेयर इतने रुपए पर हुआ लिस्ट, जानिए

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT