इंडिया न्यूज, गुरुग्राम।
हरियाणा में दो स्थानों पर आज दिन-दहाड़े 2 लूट की वारदात सामने आई हैं जिस कारण लोगों में हड़कंप मच गया हैं। जानकारी के अनुसार दोपहर को जहां हिसार के एक बैंक में लगभग 20 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया था वहीं शाम को गुरुग्राम में एक बड़ी वारदात सामने आई है। इस दौरान आरोपियों ने एक कैश वैन से 1 करोड़ रुपए लूट लिए। मालूम हुआ है कि बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर और कर्मचारी की आंखों में पहले मिर्ची पाउडर डाली और फिर हथियार के बल पर लूट की वारदात की। वहीं जैसे ही वारदात हुए तो घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और किसी ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
वहीं, जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है, लूट की वारदात का पर्दाफाश हो सके।
बता दें कि गत दिनों रोहतक में दिन-दहाड़े 2.62 करोड़ रुपए लूट लिए गए थे। वारदात रोहतक के सेक्टर-1 में हुई थी। यहां एटीएम में कैश डालने के लिए एक एजेंसी की वैन जैसे ही पहुंची थी तो पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने एक कर्मचारी को गोली मार दी थी और रुपए लूटकर रफूचक्कर हो गए थे। लेकिन आज तक इन बदमाशों का पता नहीं चल सका।
वहीं मालूम हो कि 9 अप्रैल को भी बदमाशों ने बड़ी वारदात की थी जिसमें शाहाबाद में लाडवा रोड पर एमएन कॉलेज के पास पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम को बदमाश उखाड़कर अपने साथ ले गए। जिसमें 21 लाख रुपए थे
Read More: हिसार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में गन प्वांइट पर 20 लाख लूटे Robbery In Union Bank Of India In Hisar