India News (इंडिया न्यूज़), Robbery In Panipat, चंडीगढ़ : हरियाणा के पानीपत में एक कार सवार व्यक्ति का जींद CIA कर्मी बनकर अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। बता दें कि आरोपियों ने पहले गन पॉइंट पर उसकी ही कार में उसे बंधक बना लिया और फिर इसके बाद उसकी कार, कैश, आभूषण और मोबाइल लूट ले गए। बाद में पीड़ित को रास्ते में बीच सड़क पर फेंक गए। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमार ने बताया कि वह पानीपत डाडौला गांव का निवासी है और इस 29 सितंबर को अपनी कार किसी आयोजन में शामिल होने के लिए यहां सेक्टर-12 आया था। यहां से रात को करीब 10.30 बजे वह अनाज मंडी कट के सामने पहुंचा तो वहां इस दौरान दो लोगों ने गाड़ी को इशारा दिया। इस दौरान उन्होंने स्वयं को सीआईऐ स्टाव का बता उनके साथ चलने को बोला। इसी बीच उनमें से एक ने उस पर पिस्तौल अड़ा दी।
कार में पीछे बिठाकर आरोपियों ने उसकी आंखों और पैरां पर पट्टी बांध दी। इस दौरान आरोपियों ने उसके पास से मौजूद 15 हजार रुपए छीन लिए। इतना ही नहीं उसकी पहनी सोने की अंगूठी, मोबाइल, चेक बुक और 3 डेबिट कार्ड लूट लिए। इसके बाद आराेपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। वे तब तक मारपीट करते रहे जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया। रास्ते में फेंककर वे उसकी कार भी ले उड़े।
यह भी पढ़ें : New Rules From 1st October 2023 : आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 209 रुपए महंगा, कई और भी बदलाव
यह भी पढ़ें : Bhopal Air Show 2023 : भारतीय वायु सेना ने किया शक्ति प्रदर्शन
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…
अवैध खनन और नशा मिटा के रहेंगे : शक्ति रानी शर्मा चुनाव में किया जनता…
राज्य सरकार महापुरूष एवं संतो की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए जनकल्याण के कार्यों को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Trip Monitoring : हरियाणा में महिलाओं की सुरक्षा के लिए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harsh Firing : सीआईए टू पुलिस टीम ने पसीना खुर्द…