होम / हिसार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में गन प्वांइट पर 20 लाख लूटे Robbery In Union Bank Of India In Hisar

हिसार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में गन प्वांइट पर 20 लाख लूटे Robbery In Union Bank Of India In Hisar

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 18, 2022

Robbery In Union Bank Of India In Hisar 

इंडिया न्यूज, हिसार।
Robbery In Union Bank Of India In Hisar बदमाशों के हौसले काफी बुलंद होते जा रहे हैं। 4 बदमाशों ने आज दिन दहाड़े हिसार स्थित आजाद नगर क्षेत्र में सीआर ला कॉलेज के पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश हथियारों से लैस होकर राजगढ़ रोड स्थित सीआर लॉ कॉलेज के पास स्थित यूनियन बैंक में घुसे और वहां हथियारों के बल पर 20 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। वहीं जैसे ही वारदात को अंजाम दिया गया, बैंक में हड़कंप मच और और लोगों की भी भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर तुरंत एसपी लोकेंद्र कुमार, आईजी राकेश आर्य बैंक में पहुंचे और मामले की जानकारी ली। Loot In Union Bank At Hisar

फिल्मी स्टाइल में दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के मुताबिक दोपहर के लगभग 12.30 बजे हथियारबंद बदमाश बैंक गार्ड की लाइसेंसी बंदूक बैंक में जा घुसे। इसके बाद दो बदमाश और आए। सभी चारों बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में पूरी वारदता की। चारों ने अंदर घुसते ही बैंक कर्मियों को अपने हाथ ऊपर करने के को कहा और कैशियर को जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपए लूट लिए वहीं भागते हुए बदमाश बैंक कर्मियों के मोबाइल भी अपने साथ ले गए। आरोपी सीसीटीवी में कैद हो चुके हैं, जल्द ही पूरे मामले का पटाक्षेप हो जाएगा।

गत दिनों रोहतक में भी की गई थी 2.62 करोड़ की लूट

बता दें कि गत दिनों रोहतक में दिन-दहाड़े 2.62 करोड़ रुपए लूट लिए गए थे। वारदात रोहतक के सेक्टर-1 में हुई थी। यहां एटीएम में कैश डालने के लिए एक एजेंसी की वैन जैसे ही पहुंची थी तो पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने एक कर्मचारी को गोली मार दी थी और रुपए लूटकर रफूचक्कर हो गए थे। लेकिन आज तक इन बदमाशों का पता नहीं चल सका।

शाहाबाद में भी हुई थी बड़ी वारदात

वहीं मालूम हो कि 9 अप्रैल को भी बदमाशों ने बड़ी वारदात की थी जिसमें शाहाबाद में लाडवा रोड पर एमएन कॉलेज के पास पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम को बदमाश उखाड़कर अपने साथ ले गए। जिसमें 21 लाख रुपए थे

Also Read: रूसी हमलों से यूक्रेन के 11 लोगों की मौत Today is the 54th day of the war between Russia and Ukraine

Connect With Us: Twitter Facebook