इंडिया न्यूज,, जालंधर:
Robbery of 16 lakhs in PNB पंजाब के जालंधर शहर में बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने 16 लाख रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दे डाला। यह वारदात ग्रीन मॉडल टाउन स्थित पीएनबी की ब्रांच में हुई। नकाबपोश लुटेरे धारदार हथियार लेकर बैंक में घुसे और स्ट्रॉन्ग रूम की चाबियां छीन ली और कैश भी बैग में भर लिया। जाते समय ये लोग डीवीआर भी ले गए।
शहर के सबसे पॉश एरिया में डकैती की वारदात के बाद हड़कंप मच गया। बदमाशों के फरार होने के बाद बैंक स्टाफ ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की और लाके की नाकाबंदी भी की। आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात डकैतों पर केस दर्ज कर लिया है। उधर, पुलिस महकमे के एडीसीपी सुहेल कासिम मीर ने बताया कि बदमाश पूरी साजिश रचकर आए थे।
पीएनबी में लूट की जांच के लिए आए पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि लुटेरों के पास सिर्फ धारदार हथियार ही नहीं थे, बल्कि देसी कट्टे भी थे। बैंक में तीन लुटेरे घुसे थे, जिन्होंने नकाब पहन रखे थे। लुटेरे बैंक खुलते ही दाखिल हो गए और स्टाफ पर हथियार तान कर 16 लाख 93 हजार लूटकर ले गए।
लुटेरे साथ में बैंक में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि बेशक लुटेरे डीवीआर ले गए हैं, लेकिन बैंक में कुछ खुफिया कैमरे थे। इनकी फुटेज खंगालने के लिए पुलिस की एक्सपर्ट टीम आ रही है। इसके अलावा लुटेरों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज आज की ही नहीं, बल्कि कुछ दिन पुरानी भी खंगाली जाएगी।
Also Read: Omicron in india Update Today देश के 15 राज्यों में हुए 229 केस
Connect With Us : Twitter Facebook
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से महज 80 किमी दूर नूंह का जैवंत गांव, जो मानसून काल…
करनाल घरौंडा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे। आज मनोहर लाल…
रोहतक से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहाँ पर चोर…
जहाँ एक तरफ पक्ष विपक्ष के बीच तीखा जुबानी हमला देखने को मिलता है वहीँ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Accident in Fog : सिरसा के डबवाली-बठिंडा रोड पर…
गुरूग्राम में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गुरूग्राम पुलिस वाहन चालकों को जागरूक कर…