Robbery on Liquor Contract पानी पीने के बहाने घुसे लुटेरों ने शराब के ठेके पर की लूटपाट

इंडिया न्यूज, जींद

Robbery on Liquor Contract : गांव कालवन में लुटेरों ने शराब के ठेके के सेल्समैन को बंधक बनाकर 46 पेटी शराब, मोबाइल फोन, एलईडी, डीवीआर, सीसीटीवी कैमरे लूट कर फरार हो गए।

गढ़ी थाना पुलिस ने सेल्समैन की शिकायत पर 4 अज्ञात कार सवार बदमाशों के खिलाफ लूट, बंधक बनाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

कालवन निवासी कृष्ण ने पुलिस को शिकायत दी कि वह गांव मेंं ही शराब के ठेके पर सेल्समैन है। बीती रात वह शराब के ठेके का शटर नीचे कर लेटा हुआ था। उसी दौरान बाहर से किसी व्यक्ति ने पीने के लिए पानी मांगा।

जब उसने शटर के नीचे से पानी दिया तो उसी दौरान बाहर खड़े बदमाश शटर उठाकर अंदर घुस गए और उसे काबू कर हाथ-पैर बांध कर कोने में बिठा दिया। उन्होंने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी।

Also Read : Stepfather made Hostage Indecent Acts सौतेले पिता ने बेटी को बंधक बना की अश्लील हरकतें

बदमाशों ने ठेके से 46 पेटी शराब को लूट कर बाहर खड़ी गाड़ी में रख ली। इसमें 33 पेटी माल्टा, 3 पेटी बलेंडर प्राइड, 4 पेटी रायल स्टैग, 2 पेटी आलसिजन, 1 पेटी वेट 69, 2 पेटी मैकडावल, 1 पेटी नाइट ब्ल्यू शामिल थी।

लुटेरे ठेके से उसका मोबाइल फोन, एलईडी, डीवीआर तथा सीसीटीवी कैमरे भी साथ ले गए। लुटेरों के जाने के बाद उसने खुद को बंधनमुक्त किया और घर पहुंचकर शराब ठेकेदार तथा पुलिस को घटना की सूचना दी। गढ़ी थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर अज्ञात 4 लोगों के खिलाफ लूट, बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। Robbery on Liquor Contract

Read More : Fake Desi Ghee factory busted नकली देसी घी बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़

Connect With Us:-  Twitter Facebook

developer

Share
Published by
developer

Recent Posts

Governor Bandaru Dattatreya ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा कर लिया आशीर्वाद, राज्यपाल ने ही किया था मंदिर का लोकार्पण 

राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…

3 hours ago