होम / Rock Fell in Nuh : चट्टान गिरने से कई मजदूर दबे, 2 मौत की सूचना

Rock Fell in Nuh : चट्टान गिरने से कई मजदूर दबे, 2 मौत की सूचना

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 14, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Rock Fell in Nuh) : हरियाणा के जिला नूंह में गुरुवार देर रात को खनन के दौरान पहाड़ की चट्टान गिर गई। जिस कारण जानी नुकसान का मामला सामने आया है। बॉर्डर पर स्थित बिजासना गांव में चट्टान गिरी है जिसमें 7 मजदूर दब गए हैं। अभी तक की सूचना के आधार पर 2 मजदूरों की मौत हो चुकी है। मगर अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

देर रात से बचाव कार्य जारी

जानकारी के अनुसार बिजासना गांव राजस्थान के साथ लगता है, जहां देर रात चट्टान गिरने के कारण कई मजदूर नीचे दब गए। वहीं बता दें कि जैसे ही चट्टान गिरी तो जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौडे।

सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य प्रशासन मौके पर पहुंचा और मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए जुट गया। देर रात से ही बचाव का कार्य जारी है। दबने वाले मजूदरों में अधिकतर हरियाणा फिरोजपुर झिरका निवासी हैं। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय 5 डंपर, 3 पॉपलैंड व 3 अन्य वाहन मौके पर खड़े हुए थे। फिलहाल बचाव कार्य जारी हैं।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: