होम / Rohtak Accident : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को कैंटर ने मारी टक्कर, 2 की मौत

Rohtak Accident : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को कैंटर ने मारी टक्कर, 2 की मौत

BY: • LAST UPDATED : June 13, 2023
  • हादसे में 20 से अधिक श्रद्धालु बताए जा रहे गंभीर

India News (इंडिया न्यूज), Rohtak Accident, चंडीगढ़ : हरियाणा के जिला रोहतक में हिसार-दिल्ली हाईवे पर देर रात एक कैंटर द्वारा श्रद्धालुओं से भरे पिकअप को टक्कर मार देने का मामला सामने आया है। बता दें कि जिस समय हादसा हुआ तो उस समय पिकअप सड़क किनारे पलट गया, जिसमें यूपी निवासी दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

राजस्थान बागड़ में पूजा-पाठ के लिए जा रहे थे सभी श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब उत्तर प्रदेश (UP) के जिला गाजियाबाद के मोदी नगर निवासी 24 श्रद्धालु राजस्थान बागड़ में पूजा के लिए जा रहे थे कि देर रात वे जब महम पास पहुंचे तो उनके साथ हादसा हो गया।

ये लोग हादसे का शिकार हुए

मृतकों की पहचान गाजियाबाद के मोदी नगर निवासी गायत्री (70) और बिजेंद्र (40) के रूप में हुई है। वहीं करीब 20 लोग अभी भी घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें से काफी लोग सीरियस हैं। एसएचओ रमेश ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद पुलिस टीम को भेजा गया है। अस्पताल में जाकर घायलों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest : हरियाणा में हाईवे जाम जारी, किसानों ने रात सड़क पर ही बिताई

Tags: