होम / रोहतक: जे.एन.एल नहर टूटने से हजारों एकड़ जमींन को हुआ नुकसान

रोहतक: जे.एन.एल नहर टूटने से हजारों एकड़ जमींन को हुआ नुकसान

• LAST UPDATED : June 28, 2021

रोहतक/सुरेंद्रर सिंह

रोहतक जिले के गांव रिटोली और बालन्द गांव के बीच मे जे.एन.एल नहर टूटने से हजारों एकड़ जमींन पानी में डूब गई. सिंचाई विभाग को 27 जून  की शाम को सूचना मिली कि नहर में दरार आ चुकी है. जिसके बाद नहर का पानी खेतो में जा रहा है.सिंचाई विभाग द्वारा नहर में आई दरार के कारण का पता नहीं चल पाया है.कि नहर टूटने से नहर में काफी बड़ी दराद हो गई जिसे 24 घण्टे बीतने के बाद भी उसे भरा नहीं गया है.

नहर टूटने से गांव रिटोली तक पानी घुस गया है.नहर का पानी खेतो में घुसने से ज्वार,बाजरा, गन्ने की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है.जे.एन.एल नहर फीडर अरुण मुंजाल ने बताया कि हमे कल 27 जून की शाम करीब 7 बजे के आसपास सूचना मिली थी. कि गांव रिटोली के पास  जे एन एल नहर में दरार आ गई है उसके बाद जिला रोहतक पुलिस अधिकारी मौके पर आकर मुआयना किया.और उसी समय नहर की दरार को भरने का काम शुरु किया गया उम्मीद है आज रात तक नहर में आई दरार को भर दिया जाएगा. नहर में करीब 125 फ़ीट चौड़ी दरार आई हुई है. जिसे भरने में काफी प्रयास किया जा रहा है.

नहर में आई दरार को भरने वाले ठेकेदार ने बताया हमे जैसे ही नहर टूटने के बाद उसे बंन्द करने के आदेश मिले. तुरन्त ट्रक और मशीन लगाई लेकिन दरार बड़ी है इसलिए दिक्कत आ रही है. जिस किसान ने दरार को देखा था उसी ने विभाग को सूचना दी. रिटोली गांव के लोगों ने बताया कि नहर टूटने से हजारों एकड़ जमीन खराब हो गई है. गांव तक पानी घुस चुका है गांव में चारो तरफ पानी ही पानी हो गया है सभी रास्ते बंद हो गए.