होम / Gym Operator Shot Dead : रोहतक में जिम संचालक को गोलियों से भूना

Gym Operator Shot Dead : रोहतक में जिम संचालक को गोलियों से भूना

BY: • LAST UPDATED : April 18, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (Gym Operator Shot Dead) : रोहतक सुनारिया चौक के पास सोमवार देर रात कार सवार 4 बदमाशों द्वारा जिम संचालक, उनके भाई और मामा पर अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है। गोली लगने के कारण तीनों को तुरंत रोहतक पीजीआई लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जिम संचालक को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार जिस संचालक की पहचान न्यू राम नगर कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय सुखवेंद्र के रूप में हुई। वहीं उसका भाई का नाम रविंद्र व मामा का नाम बलवान है, इन दोनों को भी गोलियां लगी हैं जोकि अस्पताल में उपचाराधीन हैं। वहीं जैसे ही पुलिस को इस वारदात की जानकारी मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

सुनारिया चौक के पास की गई वारदात

पुलिस जांच मुताबिक सुखवेंद्र व रविंद्र ने यहां चौक पर जिम की हुई है। रात को वह अपने भाई और मामा बलवान के साथ कार में जा रहा था कि इसी दौरान सुनारिया चौक के पास चार बदमाशों ने अपनी गाड़ी आगे अड़ा ली और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। घटना को अंजाम देने के बार हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गए।

वहीं पुलिस का कहना है कि जन आरोपियों ने गोलीबारी की है, उनका मृतक व उसके भाई के साथ कुछ दिन पहले ही झगड़ा हुआ था जसमें आरोपी ने उन्हें जाने से मारने को कहा था। फिलहाल आरोपी फरार है जिन्हें जल्द ही पुलिस अपनी गिरफ्त में ले लेगी।

यह भी पढ़ें : Haryana Coronavirus : प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, आज 898 नए मामले

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT