Others

Rohtak Hospital: कायनोस अस्पताल ने की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी

रोहतक/

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए  रोहतक के निजी अस्पतालों ने पूरी तैयारी कर ली है, ऐसे में खेड़ी साध स्थित कायनोस अस्पताल ने बच्चों के लिए 20 बेड की आईसीयू तैयार किया, तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा चपेट में आने की आशंका है, जानकारी कायनोस अस्पताल के निदेशक डॉ. अरविंद दहिया ने दी है।

 

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के चलते रोहतक के निजी अस्पतालों ने भी पूरी तैयारी कर ली है,ऐसे में खेड़ी साध स्थित कायनोस अस्पताल ने बच्चों के लिए 20 बेड का आईसीयू तैयार किया है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा चपेट में आने की आशंका है, यह जानकारी कायनोस अस्पताल के निदेशक डा. अरविंद दहिया ने दी, उन्होंने बताया कि एक अगस्त से हॉस्पिटल में नवजात बच्चों की नर्सरी नो प्रोफिट नो लॉस पर शुरू की जा चुकी है।इलाज के लिए चार्ज आधे से भी कम किये गये हैं, उन्होंने बताया कि नर्सरी में जिस बेड का चार्ज पांच हजार पांच सौ रुपए था, उसे अब ढ़ाई हजार रुपए कर दिया गया है। इसी तरह से नर्सरी वेंटिलेटर का चार्ज भी पांच हजार से कम करके दो हजार रुपए कर दिया गया है, डॉक्टर दहिया ने बताया कि कोविड से जूझ रहे करीब हजार लोगों का इलाज किया गया और मृत्यु दर काफी कम रही।

 

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Karnal Accident News : दर्दनाक सड़क हादसा..दो ट्रक ड्राइवरों की मौत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव…

28 seconds ago

Haryana News : सड़क मार्गों पर ना इंडिकेटर, ना सफेद पट्टियां..बना रहता है धुंध व कोहरे के मौसम में हादसों का भय

तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…

26 mins ago