India News (इंडिया न्यूज़), Rohtak Raahgiri Program, चंडीगढ़ : प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार की सुबह रोहतक में राहगिरी कार्यक्रम पंडित श्रीराम रंगशाला के सामने सोनीपत रोड पर पहुंचे। इस मौके पर मौजूद बच्चों से सीएम ने बातचीत भी की। राहगिरी कार्यक्रम के दौरान मलखम दिखाने आए गुरुकुल के बच्चों के प्रदर्शन से सीएम काफी गद्गद नजर आए। इस मौके पर ही सीएम ने उन्हें 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। सीएम ने यहां प्रस्तुत किए जा रहे कार्यक्रमों का अवलोकन किया।
सीएम मनोहर लाल ने अपने भाषण ‘धाकड़’ शब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि प्रदेश का किसान धाकड़, जवान धाकड़ और पहलवान भी धाकड़ है। उन्होंने युवाओं को अच्छे मार्ग पर चलने का संदेश दिया। वहीं कहा कि युवा प्रदेश ही नहीं देश का भी भविष्य होते हैं।
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जब सवाल पूछा गया कि प्रदेश के शूटिंग खिलाड़ी एशियन गेम्स में मेडल लेकर आए हैं, लेकिन एक भी सरकारी शूटिंग रेंज नहीं है तो सीएम ने कहा कि सरकार इस तरफ भी ध्यान दे रही है। जल्द ही बड़े शहरों में शूटिंग रेंज बनाई जाएंगी। जिससे खिलाड़ियों को शूटिंग की तैयारी करने में फायदा होगा।
वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में सीएम ने कहा कि भाजपा मजबूत पार्टी है। पांचों राज्यों में भाजपा को प्रचंड जीत हासिल होगी। वहीं केंद्रीय नेताओं को विधानसभा में चुनाव लड़ाने के सवाल पर उनका कहा कि चुनाव में हर कोई जीत के लिए बड़े चेहरे लोगों के बीच लेकर जाता है।
इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और व्यक्ति कार्यक्रम में पहुंचे। सीएम मनोहर लाल ने बच्चों के योग की प्रस्तुति की सराहना की। मलखम देखकर वे प्रभावित हुए और बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए गुरुकुल को 2 लाख रुपए देने का ऐलान मंच से किया।
यह भी पढ़ें : Haryana Politics on Elections : एक-दूसरे की सियासी तबीयत को नासाज बता रहे राजनीतिक दल, दिग्गज भी चर्चा में
यह भी पढ़ें : Asha Workers Strike : सरकार के साथ बैठक में नहीं बनी सहमति, जारी रहेगी हड़ताल
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…