होम / Rohtak Serial killer Arrests : किलर भालू’ ने 25 दिनों में की 5 हत्याएं; पहले बनाता था हवस का शिकार

Rohtak Serial killer Arrests : किलर भालू’ ने 25 दिनों में की 5 हत्याएं; पहले बनाता था हवस का शिकार

BY: • LAST UPDATED : November 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak Serial killer Arrests : रोहतक के एक ऐसे सीरियल किलर को गुजरात पुलिस ने दबोचा है जोकि पहले लड़कियों व महिलाओं की हत्या करता था और फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता था। जी हां, गुजरात पुलिस के हत्थे रोहतक के गांव मोखरा गांव का रहने वाला सीरियल किलर राहुल उर्फ भालू लगा है।

आरोपी ने सभी वारदातें दूसरे जिलों में की हैं। वह लड़कियों और महिलाओं को निशाना बनाता था। आरोपी पहले दुष्कर्म करता था और उनकी हत्या करता था। यह सीरियल किलर इतना खतरनाक था कि 25 दिन में ही 5 मर्डर कर डाले, जिसके बाद पांच राज्यों की क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीमें आरोपित को पकड़ने में लगी हुई थी।

Lawrence Bishnoi Gang के दो साथी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, जानें यहां से दबोचे

Rohtak Serial killer Arrests : आरोपी से की जा रही लगातार पूछताछ

आपको जानकारी दे दें कि 24 नवंबर को वालसाड जिले की पुलिस के हत्थे यह आरोपित चढ़ा है। जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है। आरोपी पूछताछ से बार बार अपने बयानों से पलट रहा है। मालूम हुआ है कि आरोपी रोहतक के मोखरा खास गांव का निवासी है।

Pakistan Violence: इस्लामाबाद बना कब्रिस्तान! इमरान समर्थकों पर चलीं धाएं-धाएं गोलियां, जानिए अब तक कितनों की मौत

हाईवे से लिफ्ट के बहाने से करता था लूटपाट

सीरियल किलर को गांव में भोलू के नाम से जाना जाता है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि उक्त आरोपी हाईवे से लिफ्ट के बहाने या फिर खड़े ट्रक को चोरी व लूट की वारदात करता था। इसके बाद जहां भी ट्रक में जितना तेल होता, वह उसे वहीं छोड़कर फरार हो जाता था। इसके बाद उसके हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में चोरीव लूटपाट के कुल 13 मामले दर्ज हैं। वह अपना ज्यादातर सफर ट्रेन से करता था और जिस भी अकेली महिला पर नजर पड़ती थी वह उससे जबरन दुष्कर्म करता और फिर उसकी हत्या कर देता था।

Rewari Female Lawyer Murder : महिला वकील की पहले ऐसे की हत्या और फिर…, पति कई माह पहले कर चुका सुसाइड

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT