India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak Soldier Funeral : हरियाणा के जिला रोहतक के गांव भालौठ निवासी हवलदार हरविंद्र ड्यूटी के दौरान असम में शहीद हो गए थे जिनका आज अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया गया। इस दौरान सेना के जवानों, प्रशासनिक अधिकारियों, और सैकड़ों ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
आपको बता दें कि हवलदार हरविंद्र (35) ने वर्ष 2009 में सेना जॉइन की थी। वह 21 जाट बटालियन में तैनात थे और असम में उनकी पोस्टिंग थी। शनिवार को ड्यूटी के दौरान वह शहीद हो गए। उनके परिजनों को यह दुखद समाचार सेना मुख्यालय से मिला। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर गांव भालौठ पहुंचा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
हवलदार हरविंद्र का पूरा परिवार सेना से गहराई से जुड़ा है। उनके दादा सूरजमल और पिता जगबीर फौज से सेवानिवृत्त हैं, जबकि उनके बड़े भाई रविंद्र भी सेना में कार्यरत हैं। हवलदार हरविंद्र तीन बच्चों के पिता थे। उनके निधन के बाद शहीद की पत्नी और बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाएगी हरियाणा की पूरी कैबिनेट, CM सैनी भी लगाएंगे घाट पर डुबकी
अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण, सेना के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने शहीद को नमन करते हुए उनकी वीरता और बलिदान को सलाम किया। वहीं इस दौरान तहसीलदार राजेश ने बताया कि सरकार की ओर से शहीद के परिवार को सभी सहायता प्रदान की जाएगी।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाएगी हरियाणा की पूरी कैबिनेट, CM सैनी भी लगाएंगे घाट पर डुबकी