होम / Rohtak Soldier Funeral : रोहतक का जवान असम में शहीद, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

Rohtak Soldier Funeral : रोहतक का जवान असम में शहीद, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

BY: • LAST UPDATED : January 14, 2025

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak Soldier Funeral : हरियाणा के जिला रोहतक के गांव भालौठ निवासी हवलदार हरविंद्र ड्यूटी के दौरान असम में शहीद हो गए थे जिनका आज अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया गया। इस दौरान सेना के जवानों, प्रशासनिक अधिकारियों, और सैकड़ों ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

Rohtak Soldier Funeral : 2009 में सेना में भर्ती हुए थे हरविंद्र

आपको बता दें कि हवलदार हरविंद्र (35) ने वर्ष 2009 में सेना जॉइन की थी। वह 21 जाट बटालियन में तैनात थे और असम में उनकी पोस्टिंग थी। शनिवार को ड्यूटी के दौरान वह शहीद हो गए। उनके परिजनों को यह दुखद समाचार सेना मुख्यालय से मिला। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर गांव भालौठ पहुंचा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Rao Narbir Singh: ‘2019 में क्यों कटा मेरा टिकट’, आखिर क्यों उदास नजर आए राव नरबीर सिंह, किस बात को लेकर मन में है शिकायत?

सेना परिवार से ताल्लुक

हवलदार हरविंद्र का पूरा परिवार सेना से गहराई से जुड़ा है। उनके दादा सूरजमल और पिता जगबीर फौज से सेवानिवृत्त हैं, जबकि उनके बड़े भाई रविंद्र भी सेना में कार्यरत हैं। हवलदार हरविंद्र तीन बच्चों के पिता थे। उनके निधन के बाद शहीद की पत्नी और बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाएगी हरियाणा की पूरी कैबिनेट, CM सैनी भी लगाएंगे घाट पर डुबकी

अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण, सेना के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने शहीद को नमन करते हुए उनकी वीरता और बलिदान को सलाम किया। वहीं इस दौरान तहसीलदार राजेश ने बताया कि सरकार की ओर से शहीद के परिवार को सभी सहायता प्रदान की जाएगी।

Subhash Barala Attacks AAP : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन पर बैठना दुर्भाग्यपूर्ण, पंजाब सरकार मामले में करे कार्रवाई

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाएगी हरियाणा की पूरी कैबिनेट, CM सैनी भी लगाएंगे घाट पर डुबकी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT