India News (इंडिया न्यूज़) Rohtak: एशियन गेम में पहली बार शामिल हुए महिला क्रिकेट में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल लेकर इतिहास रचा है। वहीं दूसरी ओर एशियन गेम में हाफ सेंचुरीय बनाने वाली पहले भारतीय महिला खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने तूफानी पारी खेल अपना लोहा मनवाया है। शेफाली वर्मा की इस उपलब्धि पर उनके परिजन बेहद खुश है और उनके पिता ने और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है। शेफाली वर्मा के पिता ने उनके गेम में कुछ कमी जरूर बताइ लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह सुधार कर लेंगी।
एशियन गेम में हाफ सेंचुरी बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। 19 वर्षीय शेफाली वर्मा अर्धशतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है। उन्होंने 39 गेंद पर चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 67 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली है। शेफाली वर्मा ने मुकाबले में यह मुकाम 11 वे ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर हासिल किया है।
शेफाली वर्मा की इस उपलब्धि पर परिजन बेहद खुश है, शेफाली वर्मा के पिता संजीव वर्मा का कहना है कि बेटी की उपलब्धि ने पूरे देश का नाम रोशन किया है। साथ ही उन्होंने शेफाली वर्मा के एग्रेसिव होने पर भी कहा है कि लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहने के लिए शेफाली को प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एशियाई गेम में भारत के लिए खिलाड़ी ओर गोल्ड मेडल लेकर आए लेकिन उन्होंने यह भी खुशी जताई कि शेफाली एशियन गेम में अर्धशतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी है।
गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम और मलेशिया महिला क्रिकेट टीम के बीच में वीरवार को एशियाई गेम 2023 में खेला गया था। क्वार्टर फाइनल में मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था लेकिन बेहतर रैंकिंग की वजह से टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई और आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल भी जीत लिया है। इस उपलब्धि में हरियाणा के रोहतक की 19 वर्षीय शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ 67 रन की पारी खेल कर रिकॉर्ड भी कायम किया है जो अभी तक किसी भी भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी के नाम नहीं है।
Also Read:
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…