रोहतक/ सुरेंद्र सिंह
रोहतक जिले के मकड़ौली गांव में गोली चली जिसमें एक कबड्डी का खिलाड़ी है.जो गोली लगने के कारण घायल पीजीआई रोहतक मे भर्ती करवाया गया है.पुरानी रंजीश के चलते आठ दस युवकों ने उन पर हमला किया है.
मकड़ौली गांव में फायरिंग के दौरान एक शख्स घायल होकर पीजीआई रोहतक में उसका इलाज कराया जा रहा है.जो कि कबड्डी का खिलाड़ी है पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची फायरिंग मामले की जांच में जुट गई है .पुलिस के अनुसार चार साल पहले बर्फ के सुएं मारने को लेकर रंजिश है. इसी के रंजिश के कारण बाइक पर दो युवक जा रहे थे तो आठ से दस युवकों ने उन पर हमला कर दिया और बाइक सवारों पर फायरिंग भी की जिसमें एक युवक को कंधे पर गोली लगी जिसे इलाज के लिए पीजीआई रोहतक मे भर्ती करवाया गया है.आरोपी उनकी बाइक लेकर भी फरार हो गए.घायल डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि कल देर शाम को गांव मकड़ौली में फायरिंग में एक युवक घायल हुआ है साथ में 3 युवक और घायल हुए है उन्हें भी पीजीआई में भर्ती करवाया गया है. पुलिस जांच में पता चला कि चार साल पहले सुएं मारने को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी. हमलावर युवक गांव मकड़ौली और लाढोत के रहने वाले थे.कुछ आरोपी युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.