होम / रोहतक: होटल में कारीगर का मिला शव

रोहतक: होटल में कारीगर का मिला शव

• LAST UPDATED : June 27, 2021

रोहतक/सुरेंद्रर सिंह

रोहतक शहर के शिवाजी कॉलोनी थाना के अंतर्गत आने वाले होटल में देर रात काम करने वाले कारीगर का खून से लथपथ हालत में शव मिला.मृतक की ज्यादा शराब पीने के कारण सीढ़ियों के गिरने से मौत हुई है.फिलहाल पुलिस मौत का कारण जानने के लिए होटल मालिक और परिजनों से पुछताछ करने में जुटी है.

होटल में काम करने वाला दिवान नाथ गोसवामी उत्तराखंड का रहने वाला था.रोहतक के एक होटल में काम करता था जहां उसकी देर रात ज्यादा शराब पीने करने के कारण सीढ़ीयों से गिर कर मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि दिवान शराब पीने का आदि था.फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है.जांच पड़ताल करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए पी जी आई भिजवा दियापरिजनों का कहना है कि माना कि दिवान शराब आदि था. लेकिन इस घटना क्रम में सबसे बड़ी लापरवाई होटल मालिक की है. होटल के मालिक ने सीढ़ीयों के साथ कोई स्पॉट नही दे रखी थी जिस कारण दिवान की मौत हो हुई अगर सीढ़ियों के साथ ग्रिल या स्पॉट होती तो शायद दिवान बच जाता पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को परिजनों को सोप दिया है.

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT