India News Haryana (इंडिया न्यूज), Transport Minister Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘मैंने आदेश दिए हैं कि सभी गाड़ियों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं और बिना रिफ्लेक्टर की किसी भी गाडी को सड़कों पर चलने न दिया जाए क्योंकि वो ही गाड़ियां दुर्घटना का शिकार/कारण बनती है’’। विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा धुंध के मौसम में परिवहन व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नारा दिया कि डरोगे तो मरोगे पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘मल्लिकार्जुन खड़गे हमेशा मरने की बातें क्यों सोचते है आदमी को पॉजिटिव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीने की बात सोचनी चाहिए और जो जीने की बात कही जा रही है वो इनकी समझ में नहीं आ रही कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे।
सदियों से ये बात हमारी दादी-माएं बताती आई है, हमारे टीचर बताते आए है, हमारे प्रोफसर बताते आए है कि इकट्ठे रहोगे तो ठीक रहोगे। उन्होंने कहा कि अब मोदी ने बताया है कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे वो इनको (कांग्रेस) नहीं समझ आ रही। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये (कांग्रेस) लोगों को सकारात्मकता की ओर लेकर नहीं जाना चाहते, ये (कांग्रेस) लोगों को नेगेटिविटी की ओर लेकर जाना चाहते है’’।
मौलाना सज्जाद नोमानी का ब्यान कि जो भी मुसलमान बीजेपी को वोट डालेगा उसका हुक्का पानी बंद किया जाएगा। नोमानी ने कहा कि अगर बीजेपी महाराष्ट्र में हारी तो ज्यादा दिन तक दिल्ली में भी नहीं टिक पाएगी। उनके इस बयान पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘चुनाव में कोई भी धर्म की अपील नहीं कर सकता और चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और इनके खिलाफ करवाई करनी चाहिए’’।
किसानों द्वारा बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के दिल्ली कूच करने का ऐलान किया गया है जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘सुप्रीम कोर्ट की कमेटी इनके (किसानों) साथ बातचीत कर रही है क्या उनकी लेटेस्ट बातचीत हुई है उसकी जानकारी मुझे नहीं है जानकारी आने पर ही कुछ कह सकेंगे’’।
विधान सभा सत्र के बारे में जब कैबिनेट मंत्री अनिल विज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘‘विधानसभा सत्र बहुत ही शांतिपूर्व रहा। उन्होंने कहा कि इस विधान सभा का ये पहला सत्र था। उन्होंने स्पीकर के नए होने के बावजूद हाउस को बहुत ही अच्छे से चलाने की बात भी कही।
अंबाला कैंट के इंडस्ट्रीयल एरिया में पानी निकासी को लेकर काम शुरू हो गया है और जल्द ही टांगरी नदी के साथ लगती कॉलोनियों के लोगों की पानी निकासी की समस्या हल हो जाएगी। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘काम तो शुरू होते ही है और मैं वो ही जो होने वाले होते है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा हाल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress: कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय…
शीतकालीन सत्र को लेकर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने की प्रेस वार्ता India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pressure Horn Banned: हरियाणा में इन दिनों प्रेशर हॉर्न का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tyre Thief Gang Busted : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Police Department: हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा…