भारी वाहन पास कराने के नाम पर दलाली, 4 गिरफ्तार

रोहतक/ सुरेंद्र सिंह
आरटीओ ऑफिस में वाहन मालिकों से गाड़ी पास कराने के नाम पर रुपए ऐंठने वाले गिरोह के 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी आरटीओ ऑफिस के कर्मचारियों के साथ मिलकर पुरानी गाड़ी पास कराने वाले वाहन मालिकों से मोटी रकम की मांग करते थे. अब पुलिस उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है जो आरटीओ ऑफिस में इस भ्रष्ट खेल में शामिल थे.पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया है।
आरटीओ अधिकारी को लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिन पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये आरोपी आरटीओ ऑफिस के बाहर बैठे रहते थे. गाड़ी पास करवाने के लिए आने वाले वाहनों से जल्दी गाड़ी पास कराने के नाम पर पैसे ऐंठते थे.आरोपियों की आरटीओ ऑफिस में बैठे अधिकारियों के साथ सांठ गांठ होने की भी आशंका है.
बताया जा रहा है कि दलाल आम लोगों के वाहनों को नियमानुसार पास नहीं होने देते थे. आखिर में वाहन ना मिलने की वजह को लेकर परेशान लोग इन दलालों के चक्कर मे आ जाते थे. आरोपी हर वाहन पर दो दो हजार रुपए ऐंठते थे.दलाली की कई शिकायतें आरटीओ अधिकारी को मिली थी. गौरतलब है बड़े वाहनों को पासिंग सेंटर में पास करना होता है जिसमे नई ओर पुरानी गाड़िया शामिल हैं.
शिवाजी कॉलोनी एसएचओ ने बताया कि आरटीओ की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. क्योंकि आरटीओ के अनुसार काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग पैसे लेकर गाड़ी पास करवा रहे हैं. इसी आधार पर चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिन्हें अदालत में पेश कर 1 दिन का रिमांड लिया गया है.
पुलिस ने कहा कि आरटीओ के कुछ कर्मचारी भी इसमें शामिल हो सकते हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये लोग आरटीओ कर्मचारी के साथ मिलकर वाहनों को पास करवाकर पैसे ऐंठते थे।
Yogesh Sharma

Share
Published by
Yogesh Sharma

Recent Posts

Haryana-AAP: हरियाणा चुनाव में आज से दिखेगा केजरीवाल का कमाल, यहाँ से शुरू करेंगे अपना रोड शो

Haryana-AAP: हरियाणा चुनाव में आज से दिखेगा केजरीवाल का कमाल, यहाँ से शुरू करेंगे अपना…

59 mins ago

Haryana Gangwar: हरियाणा में एक और गैंगवार, जेल में बंद गैंगस्टर के भाई की हत्या, ठेके पर गोलियों से भूना

Haryana Gangwar: हरियाणा में एक और गैंगवार, जेल में बंद गैंगस्टर के भाई की हत्या,…

2 hours ago