India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ruckus Over Familyism : प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर परिवारवाद पर बवाल मच गया। भाजपा कांग्रेस को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा की पार्टी कहकर तंज कस ररही है। इतना ही नहीं, इनेलो आर जजपा भी उन पर हमला कर रहे हैं। इस पर हुड्डा ने ने भी चुप्पी तोड़ी और देवीलाल, भजनलाल और बंसीलाल के परिवारवाद को गिनाते हुए भाजपा में भी ऐसे नेताओं को जवाब दिया है, जिनके बच्चे राजनीति में सक्रिय हैं।
हुड्डा और दीपेंद्र को लेकर जहां पहले से ही भाजपा तंज कसती आ रही थी लेकिन हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने और ज्यादा टारगेट करना शुरू कर दिया।निशाने साधने वालों में बीजेपी की राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई भी शामिल रहे हैं।
Gurugram: अंधविश्वास का अनोखा किस्सा! पूजा-पाठ वाली जगह पर गला काटकर खुद की दी बलि, प्लेट में था खून
वहीं हुड्डा ने परिवारवाद पर सबको लपेट लिया। बापू-बेटा कहने वालों को सदन में भी आईना दिखाया। मुझे अपने परिवार पर गर्व है। मेरे दादा स्वतंत्रता सेनानी थे। विरोधियों को घेरते हुए कहा कि मेरे पिता सात सदनों के सदस्य रहे है और मैं भी कई सदनों का सदस्य रहा हूं।
बता दें कि भजनलाल के परिवार के साथ जसमा देवी, चंद्रमोहन बिश्नोई, कुलदीप बिश्नोई, रेणुका बिश्नोई और भव्य बिश्नोई के नाम जोड़े गये हैं। वहीं राव इंद्रजीत के साथ आरती राव और शमशेर सिंह सुरजेवाला के साथ रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला के नाम हुड्डा समर्थकों लिए।
Haryana Goverment: हरियाणा सरकार को लगा बड़ा झटका, केंद्र द्वारा 2 बिल सुझावों के साथ दिए गए वापस