विजय कौशिक, लाडवा :
लाडवा खंड शिक्षा अधिकारी अनिल जिंदल ने कहा कि नियम 134 ए के तहत कक्षा दूसरी से नवमी तक के विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग परीक्षा 5 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा में होगी।
Also Read : Up Accident 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 की मौत
खंड शिक्षा अधिकारी अनिल जिंदल ने कहा कि यह परीक्षा केवल प्राइवेट शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के लिए है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में सुबह 11:30 बजे तक पहुंच जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केवल पंजीकृत छात्रों की ही ली जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी अपना पंजीकृत फॉर्म का प्रिंट व अपना आधार कार्ड अपने साथ जरूर लाए। उन्होंने कहा कि पंजीकृत नंबर ही परीक्षार्थी का रोल नंबर होगा। उन्होंने परीक्षार्थी को अपने साथ अपना पेन, पेंसिल व पेपर बोर्ड जरूर लाएं।
खंड शिक्षा अधिकारी अनिल जिंदल ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कक्षा 11 में आवेदन करने वाले छात्रों की कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। उनके दसवीं कक्षा के अंकों के आधार पर ही आवंटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजीकृत छात्र अपने साथ वैद्य फोटो आईडी प्रमाण जैसे आधार कार्ड या स्कूल आई कार्ड साथ में पंजीकरण फार्म की एक प्रति साथ लाएं। उन्होंने परीक्षार्थी को मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण साथ लाने की मनाही की है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट विद्यार्थियों को परीक्षा के नियमों का पालन करना आवश्यक है।
Also Read: Big Crime In Up बच्ची का अपहरण, फिर रेप और बाद में हत्या