India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sachin Pilot: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का बड़ा दावा किया है। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने कहा कि हरियाणा में सभी समुदायों के लोग कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं और इस बार कांग्रेस भारी बहुमत से सत्ता में लौटेगी।
उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी इस बार पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए दो-तिहाई बहुमत से भी अधिक सीटें हासिल कर सकती है। पायलट का मानना है कि बीजेपी की 10 साल की नीतियों से प्रदेश के लोग निराश हैं और इस बार बदलाव की लहर कांग्रेस के पक्ष में है। सचिन पायलट ने कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर भी प्रतिक्रिया दी।
VIDEO | "I think now there is a consensus among most people that the elections in Haryana will be a strong voice against incumbent and the Congress will get a thumping majority. The double-engine formula, of Haryana and GoI for last 10 years, has run its course. The response, the… pic.twitter.com/ddUWjJPONW
— Press Trust of India (@PTI_News) September 29, 2024
उन्होंने कहा कि पार्टी में सीएम का चेहरा चुनाव के बाद तय किया जाएगा, जो कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है। चुनाव जीतने के बाद विधायक दल की बैठक में आलाकमान के परामर्श से मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा। पायलट ने कहा कि पार्टी का हर नेता इस फैसले का सम्मान करेगा और उसके साथ मिलकर आगे बढ़ेगा।
उन्होंने बीजेपी की नीतियों और खासकर किसानों से जुड़े मुद्दों पर सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों, खिलाड़ियों के अपमान और कृषि संकट जैसे मुद्दों ने लोगों को परेशान किया है। पायलट ने दावा किया कि इन सबके खिलाफ हरियाणा के लोग कांग्रेस को सत्ता में लाने का फैसला कर चुके हैं। जम्मू-कश्मीर चुनावों पर भी पायलट ने अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है और घोषणापत्र जारी हो चुके हैं। पायलट को विश्वास है कि वहां भी कांग्रेस और उसके सहयोगी दल आराम से बहुमत हासिल कर सरकार बना पाएंगे।