होम /
निकाले जाने के बाद से अब तक 20 पीटीआई का निधन… धरना प्रदर्शन जारी
निकाले जाने के बाद से अब तक 20 पीटीआई का निधन… धरना प्रदर्शन जारी
सोनीपत
सोनीपत के बर्खास्त पीटीआई नौकरी(Sacked PTI job) बहाली के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले काफी दिनों से मिनी सचिवालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं. सरकार को लिखित कई बार ज्ञापन भी दे चुके हैं. पीटीआई टीचरों के लिए अब रोजी रोटी पड़ी खतरे में है और सरकार से मांग कर रहे हैं कि उनकी तरफ भी ध्यान दिया जाए.
बर्खास्त पीटीआई टीचर(Sacked PTI Teacher) अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं यहां काफी दिनों से धरना लगाए हुए हैं। अब पीटीआई टीचरों की हालत ऐसी हो चुकी है कि उनके लिए परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है. धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को यह चिंता दिन रात सता रही है कि आखिर उन्हें राहत कब मिलेगी। बर्खास्त पीटीआई टीचर हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के सोनीपत प्रधान रविंद्र ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि जब बरोदा का उपचुनाव था उस दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनके घरों के चूल्हे को बुझने नहीं दिया जाएगा. हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के सोनीपत प्रधान रविंद्र ने सरकार से मांग की है की है कि उनके 10 वर्ष के कार्यकाल को ध्यान में रखते हुए रोजगार पर वापस रखा जाए।
बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों(sacked PTI teachers) का दर्द उनके अलावा परिजन ही समझ सकते हैं. बर्खास्त पीटीआई टीचर सुभाष बताते हैं कि सरकार ने उन्हें वापस लेने का वादा किया था लेकिन वह अब तक पूरा नहीं हुआ है. इसीलिए वे लोग धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं. सुभाष ने याद दिलाया कि सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अब तक जितने भी वादे किए गए हैं वह पूर्ण नहीं हुए हैं सरकार इस और जरूर ध्यान दे. आपको बताते चलें कि 1 जून 2020 को 1983 पीटीआई बर्खास्त कर दिए गए थे. तब से अब तक 20 बर्खास्त पीटीआई का निधन भी हो चुका है.
ADVERTISEMENT
लेटेस्ट खबरें