इंडिया न्यूज, सिरसा।
Sacrilege Case Breaking श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी मामले की जांच कर रही पंजाब पुलिस की एसआईटी ने एक बार फिर शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा सिरसा में अचानक दबिश दी। इस दौरान एसआईटी इंचार्ज आईजी एसपीएस परमार सिरसा एसपी को साथ लेकर डेरे में पहुंचे। डेरे में एसआईटी टीम पूछताछ करने का प्रयास कर रही है।
बेअदबी मामले में एसआईटी के बार-बार बुलाने पर भी डेरे की चेयरपर्सन विपासना इंसा और वाइस चेयरमैन डॉ. पीआर नैन जांच में शामिल नहीं हो रहे। इस कारण पहले एसआईटी ने 6 दिसंबर को सिरसा पहुंचकर डेरा में रेड की थी, इस दौरान भी चेयरपर्सन वाइस चेयरमैन नदारद रहे। डेरा प्रबंधकों ने आश्वासन दिलाया था कि सप्ताहभर के भीतर जांच में शामिल होंगे। वहं एक दिन पहले ही हाईकोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें हाईकोर्ट ने कहा था कि इस बेअदबी मामले में पंजाब सरकार व एसआईटी डॉ. नैन से डेरे में ही पूछताछ करे। इसी कारण शुक्रवार को एसआईटी अचानक सिरसा आ गई।
बता दें कि पंजाब के बुर्ज जवाहर सिंह वाला से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की चोरी का मामला 1 जुलाई, 2015 को सामने आया था। फरीदकोट में बरगाड़ी से 5 किलोमीटर दूर गांव बुर्ज जवाहर सिंहवाला के गुरुद्वारे से गुरु ग्रंथ साहिब का पावन स्वरूप चोरी हो गया था। वहीं बाद में 24 नवंबर, 2015 को बरगाड़ी में गुरुद्वारे के पास हाथ से लिखे दो पोस्टर मिले जिसमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। वहीं 12 अक्टूबर 2015 की बात की जाए तो इस दिन पावन स्वरूप के कुछ अंग बिखरे मिले थे और इस घटना में डेरा सच्चा सौदा का हाथ माना जा रहा है। आपको ये भी जानकारी दे दें कि पहले इस मामले की जांच सीबीआई कर रही थी और अब एसआईटी जांच कर रही है।
Connect With Us: Twitter Facebook
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Khanauri Border Farmer Protest : हरियाणा-पंजाब बॉर्डरों पर किसानों और…
हरियाणा में जो लोग बेरोजगार हैं या लंबे समय से नौकरी की तलाश में हैं…
कमेटियां 31 मार्च 2025 तक करेंगी काम, विशेषाधिकार समिति की समय-सीमा नहीं, सभी दलों में…
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्णन दास की गिरफ्तारी से बवाल कटा हुआ है। आपकी जानकारी के…
सोनम बाजवा वो एक्ट्रेस हैं जिनका नाम हर जुबान पर रहता है। आपको बता दें…
हरियाणा की छोरियां छोरो से कम हैं क्या ये कहावत सच होती दिखाई दे रही…