डॉ. पीआर नैन को दोषी की तरह नहीं गवाह के तौर पर ट्रीट करे पंजाब एसआईटी
हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार और डीजीपी को जारी किया नोटिस, आज को होगी सुनवाई
डेरा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.पीआर नैन एचसी में दाखिल की थी याचिका
इंडिया न्यूज, सिरसा।
Sacrilege case श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में बार-बार पूछताछ करने का दबाव बना रही पंजाब पुलिस की एसआईटी के खिलाफ डेरा सच्चा सौदा के वाइस चेयरमैन डॉ. पीआर नैन ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाई। जिस पर हाईकोर्ट ने नैन को राहत देते हुए पंजाब सरकार को आदेश जारी किए कि डॉ. पीआर नैन को बेअदबी मामले में कथित दोषी के तहत ट्रीट न किया जाए, यदि पंजाब पुलिस की स्पेशल जांच टीम को जांच करनी भी है तो उनको बतौर गवाह ही ट्रीट किया जाए।
डेरा सच्चा सौदा की ओर से अधिवक्ता केवल सिंह बराड़ ने बताया कि पीआर नैन की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी कि उनसे पूछताछ करने से पहले सात दिन का नोटिस दिया जाए। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस राज मोहन सिंह की ओर से पंजाब सरकार और एसआईटी सहित डीजीपी को नोटिस जारी करते हुए 9 दिसंबर तक अपना पक्ष रखने के आदेश दिए।
इस याचिका में पीआर नैन की और से कहा गया है कि उनको झूठे मामले में फंसाने की कोशिश पंजाब सरकार और स्पेशल जांच टीम की ओर से की जा रही है। उनको डर है कि जांच का बहाना बनाकर उनको गिरफ्तार किया जा सकता है, जबकि उनका किसी भी मामले से कोई लेना-देना नहीं है और न ही उनका कहीं पर भी कोई जिक्र आया है। इसके साथ ही उनकी ओर से अपनी उम्र के साथ खराब स्वास्थ्य का भी हवाला दिया गया है। जिस पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से स्पेशल जांच टीम को आदेश दिए गए हैं कि उन्हें बतौर गवाह ही ट्रीट किया जाए न कि किसी तरह के आरोपी के तौर पर ट्रीट किया जाए। अब इस मामले में अगली सुनवाई आज होगी।
Connect With Us:- Twitter Facebook
हरियाणा में जहाँ तक तड़के सुबह मौसम बिलकुल साफ था वहीँ अचानक से हरियाणा में…
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद से ही हरियाणा में…
हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद से ही हरियाणा का एक अलग ही माहौल…
जब से हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज की है। तब…
नया साल आने से पहले ही हरियाणा के मौसम के मिजाज बदलते हुए नजर आ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…