होम / Sacrilege In Bhangupur Gurdwara पवित्र ग्रंथों से छेड़छाड़ करते युवक पकड़ा

Sacrilege In Bhangupur Gurdwara पवित्र ग्रंथों से छेड़छाड़ करते युवक पकड़ा

• LAST UPDATED : January 6, 2022

इंडिया न्यूज, अमृतसर।
Sacrilege In Bhangupur Gurdwara पंजाब में बेअदबी के मामले थमने नजर नहीं आ रहे। अभी कुछ दिनों पहले ही अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब, कपूरथला निजामपुर के गुरुद्वारे और अब ताजा मामला अमृतसर में अजनाला के भंगुपुर गांव के गुरुद्वारे में सामने आया है। बता दें यहां एक युवक गुरु घर में पवित्र ग्रंथ से छेड़छाड़ कर रहा था जिसे सेवादारों ने मौके पर ही काबू कर लिया।

मौके पर पहुंची पुलिस (Sacrilege In Bhangupur Gurdwara)

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गुरुद्वारे के प्रबंधकों से युवक को पुलिस के हवाले करने को कहा, लेकिन संगत ने स्वयं फैसला करने की बात कही। वहीं पुलिस ने प्रबंधकों से किसी भी तरह से कानून हाथ में न लेने के बारे कहा। आखिर संगत से काफी देर बात होने के बाद पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में ले लिया।

आरोपी युवक से की जा रही पूछताछ (Sacrilege In Bhangupur Gurdwara)

एसएसपी सतीश कौशल ने पुष्टि की और कहा कि आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। फिलहाल बेअदबी की घटना है या नहीं, इसे लेकर सारे हालात देखे जा रहे हैं। वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT