होम / Sadanand Bal Vidya Mandir Panipat : बेहद शानदार रहा सदानंद बाल विद्या मंदिर का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम

Sadanand Bal Vidya Mandir Panipat : बेहद शानदार रहा सदानंद बाल विद्या मंदिर का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम

• LAST UPDATED : April 30, 2024
  • 33 में से 22 विद्यार्थियों ने किया मेरिट में स्थान प्राप्त

India News (इंडिया न्यूज़), Sadanand Bal Vidya Mandir Panipat : सदानंद बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सीनियर सेकेंडरी कक्षा का परीक्षा परिणाम गत वर्षों की भांति काफी शानदार रहा। स्कूल के 33 विद्यार्थियों ने सीनियर सेकेंडरी कक्षा की परीक्षा दी। परिणाम शत प्रतिशत के साथ-साथ मेरिट में भी अग्रणीय रहा। 33 में से 22 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया, जिसमें काजल ने 468 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान, खुशी राय ने 464 अंक लेकर विद्यालय में दूसरे स्थान और तनीषा 461 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।

Sadanand Bal Vidya Mandir Panipat : 33 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की

33 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की। इस शानदार परीक्षा परिणाम के अवसर पर प्रधानाचार्या सुधा रानी ने विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी और सभी बच्चो की सफलता की कामना की। प्रबन्धक राकेश कुमार सैनी ने बताया कि हमारा विद्यालय बोर्ड परीक्षाओं के रिज़ल्ट मे हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता आया है। हम सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है और बच्चो को और आगे बढ्ने के लिए प्रेरित करते है। इस मौके पर रामदर्श, चिराग छाबड़ा, मंजीत, आशुतोष, ममता, ज्योति शर्मा, गीतू, अंजली, शीना, सोनिया, स्वीटी, चंचल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Former Union Minister Vinod Sharma : करनाल की पुरानी सब्जी मंडी में 5 मई को आयोजित होगा भगवान परशुराम जयंती महोत्सव : विनोद शर्मा

यह भी पढ़ें : HBSE 12th Result 2024 : 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी, 85.31% बच्चे हुए पास

यह भी पढ़ें : HC on Live In Relationship : विवाह योग्य आयु न होने पर भी साथ रहने वाले सुरक्षा के हकदार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT