होम / Sahil Vats Martyred In Kashmir राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Sahil Vats Martyred In Kashmir राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

• LAST UPDATED : January 15, 2022

इंडिया न्यूज, रोहतक।
Sahil Vats Martyred In Kashmir हरियाणा के जिला रोहतक का जवान कैप्टन साहिल वत्स जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया। बता दें कि रोहतक के गांव डोभ के निवासी कैप्टन साहिल वत्स (Captain Sahil Vats) 26 साल के थे और जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा में तैनात थे, लेकिन -14 डिग्री में ड्यूटी देते हुए वह शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर पैतृक डोभ में लाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अभी हाल ही में लेफ्टिनेंट पद से कैप्टन पद तैनात पर हुए थे indian army

मेजर पंकज कौशिश जोकि शहीद का मौसेरे भाई है ने जानकारी दी बताया कि कैप्टन वत्स नए साल पर छुट्टी लेकर घर आए थे। दिसंबर में ही उनका प्रमोशन लेफ्टिनेंट पद से कैप्टन पद के लिए हुआ था। अभी कल ही माता अनीता व पिता जितेंद्र से साहिल की फोन पर बातचीत हुई थी। किसी ने सोचा भी नहीं हो कि यह बात अंतिम बार हो रही है। उन्होंने माता-पिता को बताया था कि प्रमोशन के बाद वह पहले दिन ड्यूटी पर हैं लेकिन इसी रात शहीद हो गए।

Also Read: Congress Releases list of 86 Seats चन्नी चमकौर साहिब और सिद्धू अमृतसर शहर से लड़ेंगे चुनाव

Connect With Us: Twitter Facebook