India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा में CM पद को लेकर अभी भी बीजेपी मंथन कर रही है। अब भी इस बात पर चर्चा हो रही है कि, क्या सैनी को ही हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा? हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब इस चर्चा तेज हो गई है कि मंत्रियो के पद पर और मुख्यमंत्री के पद पर किसको बिठाया जाए। जिसके लिए लगातार तीसरी बार सत्ता में आई बीजेपी ने गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को हरियाणा का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा की 90 में से 48 सीट जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की है।
Haryana Weather: निकाल लें रजाई और कंबल, दस्तक दे रही है ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट
वैसे तो हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान कई ऐसे नेता हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री पद पर अपना अपना दावा ठोका है लेकिन अंत में सबका यही कहना रहा कि जो हाईकमान का फैसला होगा हमें वो मंजूर होगा। कही न कही अब भी नायब सिंह सैनी के ही मुख्यमंत्री बनने के चांस हैं। जिसके चलते नायब सिंह सैनी का ही एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए CM सैनी ने बताया कि 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। और ये समारोह पंचकूला के परेड ग्राउंड पर सुबह 10 बजे से होगा। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होंगे।
Reception Party: रिसेप्शन पार्टी में खिंचवा रहे थे फोटो, फिर हुआ ये कांड, बुलानी पड़ी पुलिस
आपको बता दें ये फैसला लेने के लिए बीजेपी ने गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को हरियाणा का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। खबर यह भी है कि, शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी की वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस दौरान नायब सिंह सैनी ने बताया कि 17 अक्टूबर को पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे। साथ ही ऑब्जर्वर तय करेंगे कि विधायक दल का नेता कौन होगा। 17 अक्टूबर को ही नई सरकार के मंत्री भी शपथ लेंगे।