होम / Panipat News : समाधान शिविर में रूचि न लेने वाले अधिकारियों की रुकेगी सैलरी, दोनों वक्त होगी की हाजिरी

Panipat News : समाधान शिविर में रूचि न लेने वाले अधिकारियों की रुकेगी सैलरी, दोनों वक्त होगी की हाजिरी

• LAST UPDATED : December 10, 2024
  • समाधान शिविर में आई 61 समस्याएं, उपायुक्त ने दिए समाधान के निर्देश
  • समाधान शिविर में पहुंचने वाली समस्याओं का पुलिस विभाग के अधिकारी तत्काल करें समाधान : एसपी लोकेन्द्र सिंह

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : हरियाणा सरकार के दिशानिर्देशों पर प्रदेश भर में आयोजित किये जा रहे जनता समाधान शिविर लोगों के माफ दंड पर खरा उतर रहे है। इसमें वहीं लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे है जो ज्यादा जरूरतमंद है व जिनका प्रशासन पर अटूट विश्वास है। उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने मंगलवार को समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि जो अधिकारी समाधान शिविर में रूचि नहीं ले रहे उनके खिलाफ अब सख्त कार्यवाही करने का समय आ गया है।

Panipat News : अनुशासनहीनता बरतने पर होगी कार्यवाही

उपायुक्त ने समाधान शिविर में उन अधिकारियों की संख्या बताई जो समाधान शिविर से गैरहाजिर रहे। उनकी सैलरी रोकने व उनके खिलाफ विभाग के उच्च अधिकारियों को अनुशासनहीनता बरतने पर कार्यवाही करने के आदेश दिए। उपायुक्त ने इस पर संज्ञान लिया ताकि समाधान शिविर की गरिमा बरकरार रहे व लोगों का भरोसा समाधान शिविर के प्रति और बढ़े। उपायुक्त ने अब समाधान शिविर की हाजिरी दोनों समय लेने की बात कही। समाधान शिविर में 61 समस्याएं पहुंची जिनमें ज्यादातर समस्याएं फैमली आईडी से संबंधित आई। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

अपने खर्च का ब्यौरा जल्द से जल्द दें

उपायुक्त ने बीमा सखी योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभागों के अधिकारियों के कार्य के प्रति संतोष प्रकट कर उनका इस कार्यक्रम में बेहतरीन डयूटी देने पर आभार जताया। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने खर्च का ब्यौरा जल्द से जल्द दें। उपायुक्त ने बताया कि बीमा सखी योजना में पानीपत परिवहन विभाग की 400 बसों के माध्यम से सेवा प्रदान की गई थी।

सचिवालय परिसर में डाकघर खोलने की मांग

समाधान शिविर में अन्य दिनों की तरह लोगों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखी। प्रार्थी कमलेश ने परिवार पहचान पत्र में आय ठीक करवाने का प्रशासन से अनुरोध किया। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को संज्ञान लेने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता प्रियंका कुमारी ने प्रॉपर्टी आईडी में सुधार करने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया।

शिकायतकर्ता यशपाल ने सचिवालय परिसर में डाकघर खोलने के लिए प्रशासन से प्रार्थना की। पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने पुलिस विभाग से संबंधित आई समस्याओं पर गंभीरता से संज्ञान लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी समस्या जो विभाग से संबंध रखती है उस पर संज्ञान लेना व समाधान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए।

सीपीआई की स्थानीय इकाई ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

समाधान शिविर में सीपीआई की स्थानीय इकाई द्वारा देश की कुछ ज्वलंत समस्याओं को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा व उचित कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर एडीसी डॉ.पंकज, एसपी लोकेन्द्र सिंह, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, डीडीपीओ मनीष मलिक, डिप्टी सीएमओ दिव्या साहनी, जिला रोजगार अधिकारी रीतू चहल, डीएफएससी नीतू, कृषि विभाग के एसडीओ देवेन्द्र कुहाड़, पशु चिकित्सक अशोक लोहान, खजाना अधिकारी हजारा सिंह, पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता कर्ण बहल, एलडीएम राजकुमार, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी सुरेश, संजीव शर्मा, आईटीआई प्रिंसिपल डॉ.कृष्ण, मत्स्य विभाग अधिकारी मदन मोहन के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

BJP’s Active Membership Campaign : सीएम नायब सिंह सैनी बने सक्रिय सदस्य, इतने सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य

Bangladesh के खिलाफ सड़कों में उतरे विभिन्न संगठन, साध्वी डॉ. अमृता ने कहा पाकिस्तान की तरह ही बांग्लादेश का भी….!!