India News (इंडिया न्यूज़), Sandeep Singh-Junior Coach Controversy, चंडीगढ़ : जूनियर महिला कोच के यौन शोषण मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह को चंडीगढ़ कोर्ट द्वारा बड़ी राहत मिली गई है। कोर्ट ने संदीप सिंह की अग्रिम जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है। वहीं कोर्ट के इस फैसले पर जूनियर महिला कोच ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कोच ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जाएगी।
बता दें कि, 26 दिसंबर 2022 को जूनियर महिला कोच ने खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन-शोषण का आरोप लगाया था। इसके साथ ही चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
पुलिस ने जांच करने के बाद 31 दिसंबर को सेक्टर-26 थाने में संदीप सिंह के खिलाफ धारा 342, 354, 354ए, 354बी, 506 में पुलिस ने केस दर्ज किया। इसके बाद डीएसपी इस्ट पलक गोयल के निगरानी में मामले की जांच करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को नियुक्त किया गया। एसआईटी के जांच करने के बाद संदीप सिंह को पुलिस ने आरोपी पाया और धारा 509 के तहत केस दर्ज किया।
यह भी पढ़ें : Nuh Violence: विधायक मामन खान की अपील को कोर्ट ने किया खारिज, SIT करेंगी मामले की जांच
यह भी पढ़ें : Double Murder in Sonipat : 2 व्यक्तियों की गोलियों से भूनकर हत्या