होम / Sandeep Singh & Junior Coach Controversy Updates : धनखड़ खाप बोली- संदीप सिंह की जल्द गिरफ्तारी हो

Sandeep Singh & Junior Coach Controversy Updates : धनखड़ खाप बोली- संदीप सिंह की जल्द गिरफ्तारी हो

• LAST UPDATED : January 5, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (Sandeep Singh & Junior Coach Controversy Updates): हरियाणा के मंत्री एवं भारत की हॉकी टीम के पूर्व कैप्टन संदीप सिंह के खिलाफ महिला कोच द्वारा लगाए गए आरोपों का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में खाप भी महिला कोच के समर्थन में आ गई है। इसी कारण आज गुरुवार को दिल्ली में सर्व खाप महापंचायत बुलाई गई जिसमें हरियाणा के अलावा दिल्ली और आसपास के इलाकों की खाप के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

बैठक में धनखड़ खाप ने जो अल्टीमेटम दिया है अगर सरकार उसे दरकिनार करेगी तो किसान आंदोलन की तरह सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इतना ही नहीं हरियाणा के तमाम मंत्रियों का भी बहिष्कार करेंगे। खाप का कहना है कि सरकार संदीप सिंह को बर्खास्त कर गिरफ्तार करे।

ये रहे मौजूद

भारतीय किसान यूनियन दिल्ली के महासचिव दलजीत सिंह ने बताया कि इसमें किसान नेता राकेश टिकैत के भतीजे गौरव टिकैत, आल इंडिया किसान महासभा के अध्यक्ष कामरेड इन्द्रजीत सिंह, कॉमरेड जगमती सांगवान, धनखड़-12 के प्रधान युद्धवीर सिंह, ढाका-12 के प्रधान खजान सिंह, सुरेहड़ा-12 के प्रधान देवेन्द्र सिंह, 360 खाप के दोनों प्रधान रामकुंवार व सुरेन्द्र सिंह के अलावा अन्य खापों के प्रधान भी मौजूद रहे।

झज्जर की रहने वाली है महिला कोच

आपको जानकारी दे दें कि मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़ित महिला कोच झज्जर निवासी है। कोच ने मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे, शिकायत के कुछ दिन बाद ही चंडीगढ़ पुलिस ने मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। इनमें कुछ धाराएं गैर जमानती भी हैं।

ये भी पढ़ें : Sandeep Singh & Junior Coach Controversy : महिला कोच बोली – मुंह बंद रखने के लिए कई प्रलोभन दिए जा रहे

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: