इंडिया न्यूज, Haryana (Sandeep Singh & Junior Coach Controversy) : हरियाणा के पूर्व हॉकी खिलाड़ी व मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) व जूनियर महिला कोच (Junior Coach) का मामला गहराता जा रहा है, क्योंकि महिला कोच ने खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें लगातार फोन आ रहे हैं, जिसमें उसे विदेश चले जाने को कहा जा रहा है और बदले में प्रतिमाह एक करोड़ रुपए दिए जाने के प्रलोभन भी दिए जा रहे हैं। उसे कहा जा रहा कि बस अपना मुंह बंद रखो।
मालूम रहे कि मंगलवार को चंडीगढ़ में जूनियर महिला कोच से सेक्टर 26 के पुलिस थाने में कई घंटों तक पूछताछ की गई। इस दौरान जांच में शामिल पुलिस अधिकारियों ने 45 से अधिक सवाल पूछे। वहीं जांच के लिए पीड़िता का मोबाइल फिलहाल अपने जब्त किया गया है।
वहीं इस मामले में अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि महिला कोच उक्त मामले में अनर्गल बयान दे रही है। आरोप लगाने से कोई दोषी साबित नहीं होता, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल संदीप सिंह को खेल विभाग से हटा दिया गया है और पूरी जांच होने के बाद जो सामने आएगा, उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा सरकार भी चाहती है कि इस पूरे मसले पर पूर्ण निष्पक्ष जांच हो, इसलिए उनसे खेल विभाग वापस ले लिया गया है। पूरे मामले में जल्द दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
वहीं एक बार फिर महिला कोच ने संदीप सिंह पर फिर कड़ा प्रहार किया है। कोच ने कहा कि उन्होंने केवल खेल विभाग ही छोड़ा है। नैतिकता के आधार पर उन्हें सभी पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Covid News Live Updates : जानिए देश में आज आए इतने केस
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…