India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sania Panchal : सोनीपत जिले के गांव रूखी की रहने वाली सानिया पांचाल ने बेटियों के हौसले को बढ़ाने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4 हजार किलोमीटर पैदल मैराथन के तहत आज पानीपत पहुंची। यहां पर श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा एवं अन्य संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। पगड़ी, फूल माला व नोटों की माला पहनकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
जिसमें हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के बड़े भाई हरपाल ढांडा मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा के चेयरमैन विनोद पांचाल ने की। राजस्थान के रॉयल सैनिक स्कूल परभासर जिला डिडवाना कुचामन में 9 कक्षा की छात्रा 15 वर्षीय ने 13 दिसम्बर को लाल चौक श्रीनगर से मैराथन की शुरूआत करके जम्मू-कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़ होते हुए हरियाणा के विभिन्न जिलों से होते हुए पानीपत पहुंची थी। सैनिक स्कूल के स्टाफ के सदस्य प्रताप सिंह, विपिन स्वामी एवं तीन छात्र अनवेश शुक्ला, जय प्रताप, चित्रांश भी सानिया पांचाल के साथ चल रहे है।
सानिया प्रतिदिन 40 से 50 किलोमीटर का सफर तय करती है। सानिया पांचाल ने कहा कि मैं देश की सभी बेटियों को संदेश देना चाहती हूं कि बेटियां किसी से कम नहीं है। आप भी किसी न किसी कार्य में उतरे और अपना नाम रोशन करें। माता-पिता को अपनी बेटी पर गर्व हो सके, साथ ही नारी शक्ति को बढ़ावा भी दें। शहीदों को नमन करते हुए तिरंगा की शान बढ़ाकर मैराथन उनका मकसद है।
समाज सेवी हरपाल ढांडा ने कहा कि सानिया के उत्साह को बढ़ाते हुए कहा कि वह कम उम्र में बेटी ने जो मैराथन का निर्णय लिया है वह बहुत ही सराहनीय है। सानिया के पिता सुरेश पांचाल ने बताया कि सानिया को हर राज्य में पूरा मान-सम्मान मिल रहा है। हरियाणा के बाद राजस्थान,गुजरात, महाराष्ट्र,कर्नाटक व तमिलनाडु के कन्याकुमारी में 121 दिन में पहुंचने का लक्ष्य है।