India News (इंडिया न्यूज), Sanjay Duhan Shot Dead, चंडीगढ़ : इनेलो प्रदेशध्यक्ष राठी हत्याकांड का मामला अभी थमा नहीं था कि हिसार के गांव कंवारी के सरपंच व सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान संजय दूहन की भी गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद से लगातार हड़कंप मचा हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच शुरू की।वारदात का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार हांसी के गांव कंवारी के सरपंच संजय दूहन रविवार अपने एक साथी के साथ कार में सवार होकर नारनौंद के भैणी अमीरपुर गांव में एक विवाह समारोह में शिरकत करने गए थे। रात जब से वापस लौट रहे थे तो घात लगाए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलिया चलानी शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। लोग तुरंत सरपंच संजय दूहन को एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि सरपंच दूहन के शरीर पर 6 गोलियों के निशान मिले हैं। घटना के बार लगातार दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
हांसी डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि उन्होंने संजय दूहन हत्याकांड को लेकर 3 टीमें गठित कर दी हैं। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाने काे लेकर पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत है।
यह भी पढ़ें : Nafe Singh Rathee Murder : दिन-दहाड़े इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या से हड़कंप
यह भी पढ़े : AAP Leader Shot Dead : तरनतारन में आप नेता की गोली मारकर हत्या