Sanjeev Kaushal Statement Today
गांव व वार्ड स्तर से राज्य स्तर तक का रोडमैप तैयार
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Sanjeev Kaushal Statement Today हरियाणा में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए गठित हरियाणा राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो द्वारा गांव व वार्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक रोडमैप तैयार कर लिया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने स्टेट अपैक्स कमेटी (State Apex Committee) की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार के ध्येय के अनुरूप ब्यूरो मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जागरुकता अभियान चलाकर समाज को जागरूक करने का काम करें।
मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं नियंत्रण व नशे के आदी लोगों का पुर्नवास करना है। इसके लिए हरियाणा राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो संस्थोगत ढांचा तैयार करे, जिसमें सभी संबंधित विभागों के आला अधिकारी भी शामिल हों, ताकि इस दिशा में एकरूपता के साथ योजनाएं क्रियान्वित की जा सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 7 दिनों के भीतर विभागों के प्रशासनिक सचिव अपने-अपने सुझाव हरियाणा राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो को भेजें ताकि राज्य कार्य योजना को जल्द अंतिम रूप दिया जा सके।
बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव विनीत गर्ग, महिला एवं बाल विकास तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की प्रधान सचिव जी अनुपमा, वन एवं वन्यजीव विभाग के प्रधान सचिव एके सिंह, पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा, आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
Also Read: Omicron BA.2 new Variant दुनिया का पीछा नहीं छोड़ रही कोरोना महामारी