इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Sant Kalicharan arrested गत दिनों रायपुर में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले संत कालीचरण को मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को कालीचरण महाराज को काबू किया। बता दें कि उसके खिलाफ रायपुर, अकोला और पुणे में केस दर्ज किए गए थे। महात्मा गांधी के खिलाफ बयानबाजी के बाद से ही वह फरार था।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण महाराज की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रहीं। पुणे सिटी पुलिस ने 19 दिसंबर को पुणे में समस्त हिंदू अघाड़ी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी को अपशब्द कहने पर कालीचरण पर कार्रवाई की है। पुलिस ने कालीचरण सहित मिलिंद एकबोटे, नंदकिशोर एकबोटे और 3 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह भी बता दें कि 1659 में महान राजा छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा आदिलशाही जनरल अफजलखान की हत्या को चिह्नित करने के लिए समस्त हिंदुत्व अघाड़ी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। खड़क पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम और ईसाइयों के खिलाफ कथित रूप से नफरत भरे भाषण दिए गए थे। पुलिस ने कहा कि कार्यक्रम की वीडियो क्लिप के विश्लेषण के बाद मामला दर्ज किया गया था।
Read More: Sant Kalicharan Video मुझे फांसी पर भी चढ़ा दोगे तो मेरे सुर बदलने वाले नहीं : कालीचरण