इंडिया न्यूज, रायपुर।
Sant Kalicharan Video संत कालीचरण महाराज ने फिर सनसनी फैला दी है, जी हां, महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने पर जहां संत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी वहीं 24 घंटों में एक वीडियो जारी कर दी। कालीचरण ने आठ मिनट का वीडियो जारी की है जिसमें वे साफ बोलते नजर आ रहे हैं कि महात्मा गांधी को गाली देने को लेकर मुझे कोई अफसोस नहीं है। मुझे फांसी पर भी चढ़ा दोगे तो मेरे सुर बदलने वाले नहीं हैं। वहीं कालीचरण ने पुन: कह डाला कि ऐसी एफआईआर से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं गांधी का पूरा विरोधी हूं और गांधी से नफरत करता हूं। इसके लिए अगर मुझे फांसी की सजा भी सुनाई जाएगी तो वह भी स्वीकार है।
वहीं दोबारा फिर कांग्रेस ने कहा कि गांधी का अपमान, देश का अपमान है। रविवार देर रात सिविल लाइंस थाने में दो दर्जन कांग्रेसियों के साथ पहुंचे नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे के आवेदन के आधार पर टिकरापारा थाने में केस दर्ज किया गया। कांग्रेस ने कहा कि संत ने वीडियो जारी कर अपने बयान में दोबारा फिर से महात्मा गांधी का अपमान किया है जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
रायपुर में दो दिन चली धर्म संसद का रविवार समापन हुआ। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के संत कालीचरण को भी आमंत्रित किया गया था। कालीचरण ने मंच पर आकर पहले शिव तांडव स्रोत सुनाया और कुछ देर वे धर्म और हिंदुत्व पर अपनी बात रखने लगे। वहीं कालीचरण ने यह भी कहा कि सन 1947 में हमने देखा है। मोहन दास करमचंद गांधी ने देश का सत्यानाश किया, मैं नमस्कार करता हूं नाथूराम गोडसे को जिन्होंने गांधी को मारा।
Also Read: Fir Against Sant Kalicharan संत ने ‘बापू’ का किया अपमान