होम / Sapna Choudhary Hot Photoshoot: वेस्टर्न लुक में काफी वायरल हो रही है तस्वीरे

Sapna Choudhary Hot Photoshoot: वेस्टर्न लुक में काफी वायरल हो रही है तस्वीरे

BY: • LAST UPDATED : February 23, 2022

Sapna Choudhary Hot Photoshoot: जानी मानी हरियाणवी सिंगर Sapna Choudhary  हमेशा चर्चा में रहती है। अपने लटकों झटकों की वजह से उन्होंने अपने बहुत फैन बना लिए है। वो अपनी अदाओं से अपने फैन के दिलों पर राज करती है। उनका हरियाणवी लुक तो मन को मोहता ही है इसके साथ ही उन्होनें हाल ही में वेस्टर्न लुक में भी फोटोशुट कराया है। जिसमें वो अपनी मस्त अदाओं से कहर ढा रही हैं

इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है तस्वीरें Sapna Choudhary Hot Photoshoot

सपना ने अपने आॅफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 बोल्ड फोटोज की एक सीरीज साझा की है। जिसमें वो ब्राउन कलर का शिमरी वन शोल्डर गाउन पहने बार के अंदर स्टनिंग पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में सपना को बोल्ड आई-मेकअप, लो पोनी, ब्रेसलेट और नागिन डिजाइन का ईयरिंग पहन अपने लुक को पूरा करते देखा गया है।

 

54 हजार से भी ज्यादां मिल चुकें है लाइक्स Sapna Choudhary Hot Photoshoot

सपना की सीरीज को अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 54 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,’सिर्फ इसलिए कि आप दर्द में हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आप ठीक नहीं हो रहे हैं।’ वहीं फैंस, पोस्ट पर एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं देते देखे जा रहे हैं।

फैनस के आ रहें हैं कमेंट Sapna Choudhary Hot Photoshoot

सपना चौधरी के इस पोस्ट पर फैंस के बहुत से कमेंट आ रहे हैं एक फैंस ने कमेंट में लिखा है,’क्या बात है मेरी प्रिंसेस।’ दूसरे ने लिखा,’सपना बेहद हॉट लग रही हैं आप।’ एक अन्य लिखते हैं,’आप का वेस्टर्न लुक काबिल-ए-तारीफ है, आप इन कपड़ों में खूब जंच रही हैं।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप कर प्यार लुटाते देखे गए हैं। बता दें कि सपना ने बतौर डांसर, रागिनी कार्यक्रम से अपने करियर की शुरूआत की थी। लेकिन आज के समय में वो टॉप हरियाणवी डांसर हैं, साथ ही बॉलीवुड फिल्मों और कॉन्ट्रोवर्सियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुकी हैं

Sapna Choudhary Hot Photoshoot

Read more:  ‘Hichki’ Song: सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ह Sapna Choudhary का ‘हिचकी’ सॉन्ग

Connect With Us: Twitter Facebook