प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana News : कैंसर से जंग लड़ रही 71 वर्षीय महिला सरिता सिंगला ने केबीसी में जीते साढ़े 12 लाख रुपए

  • पोती की मदद से पाया मुकाम, अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का सपना हुआ साकार                  

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : लगातार 24 साल से केबीसी में आने का प्रयास कर रही तथा कैंसर को हराने के लिए लड़ रही फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर की जैन गली में रहने वाली महिला सरिता सिंगला ने प्रसिद्ध टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 12.50 लाख रुपए जीते हैं। महिला अभी अपने पति के साथ मुंबई से टोहाना आ चुकी है।

उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट अपनी इस बीमारी का जिक्र किया। उधर उनके पति शिवकुमार का कहना है कि रुपए जीतने से ज्यादा उनका केबीसी शो में जाकर अपने सपने को पूरे करने को लेकर खुशी है। वहीं दादी को इस मुकाम तक ले जाने में उनकी पोती का पूरा सहयोग है जो ग्रीन वैली स्कूल की छात्रा है।

Haryana News : 13वें राउंड से पहले किया क्विट

टोहाना निवासी शिव कुमार सिंगला की धर्मपत्नी सरिता सिंगला ने 12 नवंबर को हुए कौन बनेगा करोड़पति के शो में 12वें राउंड तक पहुंचकर 12.50 लाख रुपए की राशि जीती। 13वां राउंड 25 लाख रुपए के लिए था, लेकिन उन्होंने क्विट कर दिया। शो होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन को सरिता सिंगला ने बताया कि वे 1996 से कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं।

कुछ वर्ष इलाज करवाकर वह ठीक हुईं, लेकिन 2020 में फिर कैंसर वापस आ गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और अभी भी इससे जूझ रही हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप इससे डरे नहीं बल्कि लड़ रही हैं, इससे अन्य कैंसर पीड़ित महिलाओं में भी धैर्य की भावना उत्पन्न होगी। उसका यह सपना उसकी पोती भूमि अग्रवाल की मदद से पूरा हो पाया है क्योंकि उसने रजिस्ट्रेशन और अन्य फॉर्मेलिटी पूरी करने ने मदद की है।

24 साल से कर रही थी प्रयास

सरिता ने बताया कि वह वर्ष 2000 में केबीसी के शुरू होने के समय से ही इस शो में हिस्सा लेने के लिए लगातार प्रयासरत रहीं थी। 1996 में कैंसर का पता लगने के बाद से मुंबई के टाटा कैंसर अस्पताल से उनका इलाज चल रहा है। वे हर साल दो-तीन बार इलाज के लिए वहां जाते रहे हैं। उसने बताया कि इसी सिलसिले में उनको मुंबई जाना था। उधर उन्होंने केबीसी के लिए जुलाई महीने में फोन लाइन खुलने पर ऑडिशन दिया तो वे सिलेक्ट हो गईं।

केबीसी से फोन आया तो पहले तो उन्होंने इसे फ्रॉड समझा

जब उन्हें केबीसी से फोन आया तो पहले तो उन्होंने इसे फ्रॉड समझा, लेकिन बाद में पता चला कि फोन सही था। इस पर वह 10 नवंबर को मुंबई चले गए। वहां 12 तारीख को शो का शूट हुआ, जिसमें उसने 12.50 लाख रुपए जीते। उन्होंने बताया कि इस शो का प्रसारण 27 नवंबर की रात को हुआ है जिसका पता चलने पर पूरे टोहाना में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि उनकी मां 2014 में चंडीगढ़ में भी ऑडिशन दे चुकी हैं, इसके बाद 2022 में अमृतसर ऑडिशन में गईं, लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार अब जाकर उनका सपना साकार हुआ। रुपए से ज्यादा बड़ी खुशी उनके सपने पूरे होने की है।

PM Modi’s Panipat Visit को लेकर सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त, एडीजीपी सीआईडी और एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ने किया निरीक्षण 

‘Bollywood Star Dharmendra’ के मुरीद बने ‘पेंटर धर्मेंद्र’ की ऐसी दीवानगी..दिल और मंदिर-दुकान में धर्मेंद्र की तस्वीर

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Sonipat News : टूटी सड़क, ना रिफ्लेक्टर की सुविधा, बढ़ रहे सड़क हादसे, आज भी भिड़ी 5 बड़ी गाड़ियां

खरखौदा के एनएच तीन सौ चौतीस बी बरोणा रोड बायपास पर भिड़ी 5 बड़ी गाड़ियां,…

22 mins ago

Road Accident : तेज रफ़्तार कार की चपेट में आया युवक, मौके पर ही तोड़ा दम, जानें कैसे हुआ हादसा 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : पानीपत के गांजबड़ गांव के पास जीटी…

2 hours ago

Hisar Road Accident : सड़क हादसे में पुजारी की मौत, मंदिर से वापिस लौटते वक्त हुआ हादसा 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Road Accident : हांसी में सड़क हादसे में एक…

2 hours ago

Cabinet Minister Shruti Choudhary ने उदयपुर में महिला एवं बाल विकास उत्थान के लिए चिंतन शिविर में की शिरकत

चिंतन शिविर में महिला एवं बाल विकास के हर पहलू की गई बारीकी से चर्चा…

4 hours ago