Haryana E Tendering : ई टेंडरिंग की लड़ाई अब दिल्ली में लड़ेंगे सरपंच

इंडिया न्यूज, Haryana E Tendering : हरियाणा में सरकार-सरपंचों की लड़ाई खत्म होती नजर नहीं आ रही, क्योंकि अब इस जंग को दिल्ली में लड़ा जाएगा। जी हां, हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने अब 3 अप्रैल को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की घोषणा कर दी है, जिसमें हरियाणा की खाप पंचायतों की भी मदद ली जाएगी।

जानकारी के अनुसार प्रदेश में सरकार ने पंचायत के कामकाज में पहले 2 लाख रुपए से ज्यादा वाले काम को ई-टेंडरिंग से कर दिया था। जिस कारण रोषस्वरूप सरपंचों ने पूरे हरियाणा में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान ही उन पर चंडीगढ़ में लाठीचार्ज भी हुआ था जिसमें कई लोग घायल हुए थे। इसके बाद सरकार ने यह लिमिट 5 लाख रुपए कर दी थी लेकिन यह लिमित भी सरपंचों को रास नहीं आई और विरोध के स्वर अभी भी जारी हैं।

गठबंधन सरकार के किसी भी मंत्री, नेता को वह गांवों में घुसने नहीं देंगे

सरपंचों का यह फैसला राजनीतिक लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि वर्ष 2024 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव और उससे पहले लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। सरपंचों ने एलान कर दिया है कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के किसी भी नेता और मंत्रीको वह गांवों में घुसने नहीं देंगे।

जानिए गत दिनों सीएम ने इतनी बढ़ाई लिमिट

हरियाणा में चल रहे ई-टेंडरिंग विवाद के बाद सरपंचों के साथ हुई बैठक में सीएम मनोहर लाल ने काम की लिमिट 2 लाख रुपए से बढ़ा दी है जिसके तहत सरपंच बिना ई-टेंडरिंग के 5 लाख रुपए तक के काम करा सकेंगे। इससे ऊपर की राशि के सभी भी ई-टेंडरिंग से ही होंगे। इसके अलावा सरपंचों के वेतन में 2 हजार रुपए की बढ़ौत्तरी की गई है।

यह भी पढ़ें : Amritpal Singh Location Updates : 19 व 20 मार्च को हरियाणा के शाहाबाद में था अमृतपाल!

Amit Sood

Recent Posts