होम / Charkhi dadri : सर्व कर्मचारी संघ ने लंबित मांगों को लेकर किया रोष प्रदर्शन, आर-पार की लड़ाई की दी चेतावनी

Charkhi dadri : सर्व कर्मचारी संघ ने लंबित मांगों को लेकर किया रोष प्रदर्शन, आर-पार की लड़ाई की दी चेतावनी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 24, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi dadri : चरखी दादरी सर्व कर्मचारी संघ सदस्यों में लंबित मांगों को लेकर रोष बना हुआ हुआ है। इसी को लेकर संघ के पदाधिकारी सर्व कर्मचारी संघ के कार्यालय पर एकत्रित हुए और अपनी लंबित मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया। बाद वे रोष प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे मुख्य सचिव के नाम डीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

Charkhi dadri : साल 2014 से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे

सर्व कर्मचारी संघ के सदस्य मंगलवार को एकत्रित हुए और बैठक आयोजित की बाद में वे पैदल मार्च करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताते हुए ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी नेतजाओं ने कहा कि वे साल 2014 से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही हैं।

सरकार उनकी सुध नहीं ले रही

वे बार-बार धरने, प्रदर्शन, ज्ञापन आदि के जरिए अपनी मांग सरकार के समक्ष रख चुके हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। जिसके चलते आगामी फरवरी माह में रोहतक मेें आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में बड़े आंदोलन का ऐलान करेंगे। ज्ञापन में कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो वे आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं और एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Kumari Selja : विपक्ष जब भी कोई आवाज उठाता…तो सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाने में लग जाती, किसानों की भी नहीं सुन रही सरकार 

Ambedkar Samman March : भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस ने निकाला बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT