होम / Sarvajatiya Poonia Khap नशे के खिलाफ आवाज करेगी बुलंद, जानें नशे के खिलाफ क्या है खाप की रूपरेखा

Sarvajatiya Poonia Khap नशे के खिलाफ आवाज करेगी बुलंद, जानें नशे के खिलाफ क्या है खाप की रूपरेखा

• LAST UPDATED : December 22, 2024
  • हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sarvajatiya Poonia Khap : गांव अहिरका में रविवार को सर्वजातीय पूनिया खाप की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सर्वजातीय खाप पंचायत के प्रदेशाध्यक्ष शमशेर नंबरदार ने की। बैठक में सामाजिक, किसानों समेत अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूनिया बहुल गौत्र गांव में नशा मुक्ति अभियान खाप द्वारा चलाया जाएगा।

Sarvajatiya Poonia Khap : कुछ अन्य फैसले भी लिए और मंथन भी किया

इसको लेकर हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटने के लिए पुलिस का सहयोग लेगी तथा सहयोग भी करेगी। इसके साथ ही सर्वजातिय पूनिया खाप कुछ अन्य फैसले भी लिए और मंथन भी किया। इस मौके पर युवा विंग के प्रदेशाध्यक्ष अमित पूनिया, रमेश पूनिया, दरवेश पूनिया, राजेंद्र पूनिया समेत खाप के जिला प्रधान के इलावा खाप के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नशे के खिलाफ मुहिम चलाएगी

खाप के प्रवक्ता अधिवक्ता जितेंद्र छात्तर ने बताया कि पूनिया खाप अपने गांव में नशे के खिलाफ मुहिम चलाएगी। रोकथाम के लिए गांव में कमेटी बनेगी। जिसमें ग्रामीण अपने स्तर पर नशा रोकेंगे। जिसके लिए पुलिस सहयोग लिया तथा दिया जाएगा। खाप पंचायत ने बढ़ते नशे पर चिंता जताई। गांव खरक पूनिया में खाप का चबूतरा बनाया जाना है। जिसकी रूपरेखा बनाई गई ताकि जल्द योजना को अमलीजामा पहनाया जाए।

संभल के 180 हिंदू पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए

बुडाना हत्याकांड की निंदा की गई। जिसकी सही जांच होनी चाहिए। जिससे ग्रामीण संतुष्ट हो। आंदोलनरत किसानों की मांगों पर सरकार को सहानुभूतिपूर्वक बातचीत करनी चाहिए। किसान काफी लंबे समय से आंदोलन कर रहे है। संभल के 180 हिंदू पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए। खाप पंचायत का मुख्य उद्देश्य समाज सुधार तथा एकजुटता और भाईचारा मजबूत करना रहा।

Punganur Cattle : तावडू में पुंगनूर नस्ल की गाय के जोड़े को देखने के लिए दूर दराज से आ रहे गौभक्त

Smriti Irani : ‘वर्तमान में शिक्षा सबसे बड़ी चुनौती’ पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी ने बच्चों को दी नसीहत, कहा – विद्यार्थियों को सीखी चीजों को याद रखना जरूरी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT