India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sarvajatiya Poonia Khap : गांव अहिरका में रविवार को सर्वजातीय पूनिया खाप की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सर्वजातीय खाप पंचायत के प्रदेशाध्यक्ष शमशेर नंबरदार ने की। बैठक में सामाजिक, किसानों समेत अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूनिया बहुल गौत्र गांव में नशा मुक्ति अभियान खाप द्वारा चलाया जाएगा।
इसको लेकर हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटने के लिए पुलिस का सहयोग लेगी तथा सहयोग भी करेगी। इसके साथ ही सर्वजातिय पूनिया खाप कुछ अन्य फैसले भी लिए और मंथन भी किया। इस मौके पर युवा विंग के प्रदेशाध्यक्ष अमित पूनिया, रमेश पूनिया, दरवेश पूनिया, राजेंद्र पूनिया समेत खाप के जिला प्रधान के इलावा खाप के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
खाप के प्रवक्ता अधिवक्ता जितेंद्र छात्तर ने बताया कि पूनिया खाप अपने गांव में नशे के खिलाफ मुहिम चलाएगी। रोकथाम के लिए गांव में कमेटी बनेगी। जिसमें ग्रामीण अपने स्तर पर नशा रोकेंगे। जिसके लिए पुलिस सहयोग लिया तथा दिया जाएगा। खाप पंचायत ने बढ़ते नशे पर चिंता जताई। गांव खरक पूनिया में खाप का चबूतरा बनाया जाना है। जिसकी रूपरेखा बनाई गई ताकि जल्द योजना को अमलीजामा पहनाया जाए।
बुडाना हत्याकांड की निंदा की गई। जिसकी सही जांच होनी चाहिए। जिससे ग्रामीण संतुष्ट हो। आंदोलनरत किसानों की मांगों पर सरकार को सहानुभूतिपूर्वक बातचीत करनी चाहिए। किसान काफी लंबे समय से आंदोलन कर रहे है। संभल के 180 हिंदू पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए। खाप पंचायत का मुख्य उद्देश्य समाज सुधार तथा एकजुटता और भाईचारा मजबूत करना रहा।
Punganur Cattle : तावडू में पुंगनूर नस्ल की गाय के जोड़े को देखने के लिए दूर दराज से आ रहे गौभक्त
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव…